नई दिल्ली। Stock market Closed : एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त में खुलने के बाद हरे निशान में बंद हुए। हालांकि, आज फिर कंसोलिडेशन देखा गया और शुरुआती बढ़त के बाद बाजार एक सिमित दायरे में ही कारोबार करता रहा। वहीं, आईटी स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला जिससे दोनों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स बढ़त में रहे।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 80 से ज्यादा अंक की बढ़त लेकर 82,473 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 82,783 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 123.42 अंक या 0.15% की बढ़त लेकर 82,515.14 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज मामूली बढ़त के साथ 25,134.15 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 25,222 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में अपनी बढ़त को कम करते हुए यह 37.15 अंक या 0.15% की मजबूती के साथ 25,141 पर सेटल हुआ।
पीएल कैपिटल के प्रमुख सलाहकार विक्रम कासट ने कहा कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में मजबूत तेजी देखने के बाद निफ्टी रेंज के अपर एन्ड की तरफ मजबूत हो रहा है। निकट भविष्य में निफ्टी के लिए नीचे में 24940 समर्थन का लेवल होगा। जबकि अपर एन्ड पर 25190 रेसिस्टेंस का स्तर रह सकता है।