Xiaomi का दो डिस्प्ले वाला नया फोन 50MP के दो कैमरे के साथ होगा लॉन्च

0
6

नई दिल्ली। शाओमी का फ्लिप फोन आने वाला है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Xiaomi Mix Flip 2 है। शाओमी स्मार्टफोन की मार्केटिंग हेड Wei Siqi ने इस फोन को ऑफिशियली टीज करना शुरू कर दिया है।

एक लेटेस्ट वीबो पोस्ट में उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंट Lu Weibing ने फैन्स से बात करके यह जानने की कोशिश की है कि इस फोल्डेबल फोन के बारे में उनकी क्या उम्मीदे हैं। कंपनी इस साल मिक्स फोल्ड 4 के सक्सेसर के लॉन्च करने के मूड में नहीं लग रही, लेकिन मिक्स फ्लिप 2 का बारे में कहा जा रहा है कि यह इस महीने के आखिर में मार्केट में एंट्री कर सकता है।

फीचर्स: लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.85 इंच का OLED इनर डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट ऑफर कर सकती है। फोन की बैटरी 5100mAh की हो सकती है, जो 67 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है।

फोन IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो फोल्ड होने पर फोन की थिकनेस 7.6mm होगी। फोन का वजन 190 ग्राम के आसपास का हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह फोन मिक्स फ्लिप के पहले जेनरेशन से थिन और लाइट होगा।

मिक्स फ्लिप सीरीज की खास बात है कि इसमें कंपनी फंक्शनल कवर डिस्प्ले ऑफर करती है। ऐसे में उम्मीद है कि मिक्स फ्लिप 2 ऊी 4 इंच के कवर डिस्प्ले और HyperOS 2 के साथ आ सकता है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा दे सकती है। इसके अलावा इसमें आपको एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी देखने को मिल सकता है। फोन में मिलने वाला अडिशनल फीचर्स में IR और NFC शामिल हो सकते हैं। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है।