नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में 2025 अपाचे RTR 200 4V को लॉन्च कर दिया है। भारत में 20 साल पूरे करने वाली इस मोटरसाइकिल में OBD-2B-अनुरूप इंजन, नए फीचर और नए कलर दिए गए हैं।
नई TVS अपाचे RTR 200 4V में बेहतर हैंडलिंग के लिए गोल्डन-फिनिश 37mm अपसाइड-डाउन फोर्क्स और हाइड्रोफॉर्मेड हैंडलबार दिए गए हैं। कंपनी ने बाइक को 1.54 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।
तीन कलर ऑप्शन
टीवीएस अपाचे RTR 200 4V बाइक तीन कलर ऑप्शन ग्लॉसी ब्लैक, मैट ब्लैक और ग्रेनाइट ग्रे में उपलब्ध है। जबकि मोटरसाइकिल डुअल-चैनल ABS और तीन राइड मोड: अर्बन, स्पोर्ट और रेन से लैस है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप और TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है।
पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो टीवीएस अपाचे RTR 200 4V में 199cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जो 9,000rpm पर 20.51bhp की अधिकतम पावर और 7,250rpm पर 17.25Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।