Stock Market: शुरुआती बढ़त गंवाकर बाजार लाल निशान पर, सेंसेक्स 82470 पर

0
21

नई दिल्ली। Stock Market Update : :शेयर मार्केट शुरुआती बढ़त काफी हद तक गंवा चुका है। बीएसई सेंसेक्स अब 25.43 अंक नीचे 82,470.64 पर आ गया है। हालांकि, निफ्टी अभी 23 अंक ऊपर 25127 पर है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और अडानी पोर्ट्स हैं। टॉप लूजर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, इटर्नल हैं।

आज सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार 10 जून को भी शेयर मार्केट की ओपनिंग ग्रीन रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 198 अंकों की उछाल के साथ 82643 के लेवल पर खुला। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 92 अंकों की बढ़त के साथ 25196 के लेवल पर खुलने में कामययाब रहा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बढ़त के साथ 82,643.73 अंक पर ओपन हुआ। सुबह 9:30 बजे यह 81.41 अंक या 0.10% की बढ़त लेकर 82,526.62 पर था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 25,196.05 पर ओपन हुआ। सुबह 9:30 बजे यह 20.60 अंक या 0.08% की बढ़त लेकर 25,136 पर कारोबार कर रहा था।

इस बीच, अमेरिका-चीन ट्रेड वार्ता (US China Talks), वैश्विक बाजारों के संकेत तथा विदेशी निवेशकों (FIIs) का रुख आज बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और बीएसई सेंसेक्स के मूड को तय करने वाले अहम कारक होंगे।

पीएल कैपिटल में प्रमुख सलाहकार विक्रम कासट का कहना है कि अमेरिका-चीन तनाव को कम करने के प्रयास स्वागत योग्य हैं। लेकिन व्यापक समझौते में समय लग सकता है। निवेशक अन्य व्यापारिक साझेदारों के साथ स्थायी सौदे तक पहुंचने की दिशा में ठोस कदम उठाने की भी उम्मीद कर रहे हैं।

इससे पहले सोमवार को बाजार लगातार चौथे सेशन में बढ़कर बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 256.22 अंक या 0.31% की बढ़त लेकर 82,445.21 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 100.15 अंक या 0.40% की बढ़त लेकर 25,103 पर सेटल हुआ।