भरतपुर होकर संचालित उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्‍पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए

0
7

कोटा। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए कोटा मंडल के भरतपुर रेलवे स्‍टेशन पर ठहराव के साथ गुजरने वाली गाड़ी संख्‍या 09623/09624 उदयपुर सिटी फारबिसगंज स्‍पेशल ट्रेन के फेरे तत्‍काल प्रभाव से विस्‍तारित किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्‍या 09623 उदयपुर सिटी फारबिसगंज स्‍पेशल, उदयपुर सिटी से 24 जून तक तथा गाड़ी संख्‍या 09624 फारबिसगंज उदयपुर सिटी स्‍पेशल, फारबिसगंज से 26 जून तक चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय, कोच कंपोजिशन, ठहराव, मार्ग आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।