नई दिल्ली। Stock Marke Closed: शेयर बाजार में शुक्रवार की तेजी आज भी कायम रही। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 256.22 अंक या फिर 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,445.21 पर बंद हुआ। निफ्टी आज 100.15 या फिर 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,103.20 अंक पर बंद हुआ है।
अमेरिका और चीन के बीच आज लंदन में होने जा रही ट्रेड वार्ता से वैश्विक बाजारों में तेजी से भारतीय शेयर बाजार चढ़कर बंद हुआ। इसी के साथ लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में बाजार बढ़त में रहने में कामयाब रहा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 0.5% की बड़ी कटौती और कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) घटाने के फैसले से बैंकिंग शेयरों में तेजी का भी बाजार पर पॉजिटिव असर पड़ा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 300 से ज्यादा अंक चढ़कर 82,574.55 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान यह 82,669 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 256.22 अंक या 0.31% की बढ़त लेकर 82,445.21 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मजबूती के साथ 25 हजार के पार खुला। कारोबार के दौरान यह 25,160.10 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 100.15 अंक या 0.40% की बढ़त लेकर 25,103 पर सेटल हुआ।
कोटक बैंक 3.20 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.63 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.24 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व के शेयरों में 1.66 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। टाटा मोटर्स, एसबीआई, सनफार्मा के भी शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं।
सेंसेक्स की टॉप 30 में 23 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दूसरी तरफ इटरनल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।