JoSAA Counselling की 1st मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे करें चेक

0
8

नई दिल्ली। JoSAA Counselling: जो छात्र इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के टॉप कॉलेजों जैसे IIT, NIT, IIIT और GFTI में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। आज यानी 9 जून 2025 को दोपहर 2 बजे JoSAA की पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। यह लिस्ट छात्रों द्वारा 8 जून तक भरे गए विकल्पों के आधार पर तैयार की गई है।

छात्र इस लिस्ट को JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। यह मॉक लिस्ट सिर्फ एक पूर्वानुमान है, जिससे छात्रों को अपने विकल्पों को समझने और जरूरत पड़ने पर उनमें सुधार करने का मौका मिलेगा।

ऐसे करें चेक

  • JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं
  • JoSAA Seat Allotment 1 लिंक देखें और उस पर क्लिक करें
  • जैसे ही नई विंडो खुलेगी, अपना पासवर्ड और जेईई मेन रोल नंबर दर्ज करें। फिर Submit पर क्लिक करें
  • JoSAA सीट अलॉटमेंट लेटर स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • भविष्य के लिए इसे सहेजने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें

इसके बाद दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट 11 जून को दोपहर 12:30 बजे जारी की जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने अंतिम विकल्प 12 जून शाम 5 बजे तक भर लें, क्योंकि उसी दिन रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। जो विकल्प उस समय तक भरे जाएंगे, वे ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएंगे और उसी के आधार पर सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। 13 जून को JoSAA द्वारा डाटा वेरीफिकेशन और वैलिडेशन का काम किया जाएगा। फिर 14 जून को सुबह 10 बजे सीट अलॉटमेंट का पहला राउंड घोषित होगा।

अगर किसी छात्र को पहले राउंड में सीट मिलती है, तो उसे संबंधित डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे, जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) आदि। फिर छात्रों को सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करनी होगी और अपने अंतिम विकल्पों की प्रिंट कॉपी निकालनी होगी, जो रिपोर्टिंग के समय काम आएगी।

किन बातों का रखना होगा ध्यान
ध्यान रहे, सीट अलॉटमेंट की कोई व्यक्तिगत सूचना नहीं दी जाएगी। छात्रों को स्वयं पोर्टल पर जाकर समय रहते सभी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी। यदि कोई छात्र किसी राउंड में ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करता, तो उसकी अलॉट की गई सीट रद्द हो जाएगी और वह अगले राउंड्स में हिस्सा नहीं ले पाएगा। जो छात्र किसी कारणवश सीट नहीं लेना चाहते, वे दूसरे राउंड से लेकर पांचवें राउंड तक अपनी सीट वापस ले सकते हैं लेकिन अंतिम राउंड से पहले ही ऐसा करना होगा।