नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट में तेजी के बीच बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर उड़ान पर हैं। बैंक निफ्टी में 0.51 पर्सेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.49 पर्सेंट की तेजी है। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी अच्छी-खासी बढ़त पर हैं। निफ्टी आईटी और पीएसयू बैंक में एक फीसद से अधिक की तेजी है। जबकि, रियल्टी लाल निशान पर है। वहीं, प्राइवेट बैंकों के शेयर भी उछल रहे हैं।
शेयर मार्केट की आज धमाकेदार शुरुआत हुई है। सप्ताह के पहले दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 385 अंकों की तेजी के साथ 82574 पर खुला। जबकि, रेपेा रेट के कम होने के बाद आज एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 157 अंकों के बंपर उछाल के साथ 25160 के लेवल पर खुलने में सफल रहा।
शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल
इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए दो बड़े कदम उठाए। इससे बाजार में उत्साह दिखा। BSE सेंसेक्स 747 अंक यानी 0.92% की बढ़त के साथ 82,189 पर बंद हुआ। Nifty50 252 अंक यानी 1.02% चढ़कर 25,003 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs/FPIs) ने शुक्रवार को भारतीय शेयरों में ₹1,009.71 करोड़ की खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹9,342.48 करोड़ के शेयर खरीदे।
वैश्विक बाजारों से क्या संकेत
एशियाई बाजारों में सोमवार को तेजी रही। निवेशक वाशिंगटन और बीजिंग के बीच व्यापार वार्ता पर नजरें रखें हुए हैं। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.95 प्रतिशत चढ़ा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स1.73 प्रतिशत बढ़ा।
अमेरिकी बाजारों में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। उम्मीद से बेहतर गैर-कृषि पेरोल डेटा ने आर्थिक मंदी की आशंकाओं को कम करने के चलते वॉल स्ट्रीट में तेजी आई। सरकारी डेटा के अनुसार, मई में अमेरिकी पेरोल 139,000 तक पहुंच गया। यह डॉव जोन्स के 125,000 के पूर्वानुमान से ऊपर है। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.05 प्रतिशत की वृद्धि हुई, एसएंडपी 500 में भी 1.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा नैस्डैक कंपोजिट में 1.20 प्रतिशत की तेजी आई।