नई दिल्ली। सुजुकी ने भारत में OBD-2B कंप्लायंस के साथ 2025 सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड सुजुकी सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE कुल तीन रंगों में उपलब्ध है। नई पर्ल टेक व्हाइट पेंट स्कीम में ब्लू स्पोक्ड रिम्स हैं।
जबकि चैंपियन येलो नंबर 2 कलरवे में ब्लैक बॉडी पैनल और ब्लू रिम्स हैं। वहीं, ग्लास स्पार्कल ब्लैक पेंट स्कीम में ग्रे और रेड ग्राफिक्स और ब्लैक रिम्स हैं। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 10.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के तौर पर सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE में 776cc, पैरेलल-ट्विन, DOHC इंजन लगा है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस लिक्विड-कूल्ड मोटर में 270 डिग्री का क्रैंकशाफ्ट है जो वी-ट्विन जैसी स्मूथ रंबल देता है। बाइक का इंजन 8,500rpm पर 84bhp की अधिकतम पावर और 6,800rpm पर 78Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
20-लीटर का फ्यूल टैंक
सुजुकी सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE में 21/17-इंच के वायर-स्पोक व्हील लगे हैं जो ब्लॉक-पैटर्न टायरों में लिपटे हुए हैं। मोटरसाइकिल में 20-लीटर का फ्यूल टैंक है जो टूरिंग के लिए काफी बड़ा है। इस बीच, शोवा अपसाइड-डाउन फोर्क्स आगे की तरफ और शोवा रियर मोनोशॉक सस्पेंशन ड्यूटी करते हैं। ग्राउंड क्लीयरेंस और सस्पेंशन ट्रैवल दोनों 220 मिमी हैं।
बाइक के फीचर्स
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE में 5-इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले, एलईडी लाइटिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और बहुत कुछ है। मोटरसाइकिल सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (S.I.R.S.) के साथ आती है जिसमें ग्रेवल मोड के साथ सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, एबीएस मोड, सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम और लो आरपीएम असिस्ट शामिल हैं।