Hyundai Verna कार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी, जानिए फीचर्स

0
8

नई दिल्ली। भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई वरना हमेशा से एक पॉपुलर सेडान रही है। हालांकि, अगर बिक्री के लिहाज से देखें तो बीते कुछ सालों में इसका परफॉर्मेंस शानदार नहीं रहा है। इसे देखते हुए अब कंपनी हुंडई वरना (Hyundai Verna) के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि न्यू जनरेशन हुंडई वरना के टेस्ट म्यूल की पहली स्पाई शॉट्स सामने आई है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इसे ऑटोमेटिक कारण राय ने ऊटी से स्पॉट किया है।

डिजाइन
हुंडई वरना फेसलिफ्ट के टेस्ट मूल्य से पता चलता है कि बिक्री पर मौजूद मॉडल की तुलना में अपडेटेड कार में ज्यादा अंतर नहीं है। इससे यह संकेत मिलता है कि इसमें छोटा निप और टक अपडेट होगा जो मुख्य रूप से फ्रंट और रियर बंपर में दिखाई देगा। यह अपने एलईडी हेडलाइट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल बार को बनाए रख सकता है। वहीं, हम फ्रंट बंपर में कुछ बदलाव देख सकते हैं और फॉग लाइट्स को हटाया जा सकता है। जबकि कार का अलॉय व्हील भी मौजूदा मॉडल की तरह ही दिखता है।

पावरट्रेन
दूसरी ओर कार के केबिन में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एंड ऐप्पल कारप्ले, आगे और पीछे वेंटिलेटेड सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ, रिक्लाइनिंग रियर सीटें, रियर वायरलेस फोन चार्जर और रियर विंडो शेड्स में बदलाव हो सकते हैं। जहां तक ​​पावरट्रेन की बात है तो 2026 हुंडई वर्ना फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.5L-इंजन को बरकरार रखा जाएगा।