नई दिल्ली। टोयोटा ने अपनी मशहूर और पावरफुल SUV फॉर्च्यूनर (Fortuner) का नया वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। ये नया मॉडल अब माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे ये पहले से ज्यादा माइलेज देगी और ड्राइव भी ज्यादा स्मूद होगी। इस नई तकनीक को टोयोटा ने ‘Neo Drive’ नाम दिया है। इसकी कीमत 44.72 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
माइल्ड हाइब्रिड फॉर्च्यूनर में नया क्या: टोयोटा ने इसमें वही दमदार 2.8-लीटर का डीजल इंजन रखा है, जो 204hp की पावर और 500Nm का टॉर्क देता है। लेकिन, अब इसमें एक 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम जुड़ा है, जिसमें एक बेल्ट-इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर और लिथियम-आयन बैटरी शामिल है। आइए जरा विस्तार से इसकी सबसे बड़ा फायदा है।
ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फीचर: इसमें ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फीचर मिलता है, जिससे इंजन ट्रैफिक में अपने आप ऑन और ऑफ होता है, जिससे माइलेज बढ़ जाता है। ये अब स्मूद एक्सीलरेशन, लो-स्पीड पर ड्राइव और भी सॉफ्ट लगेगी। इसमें कम इंजन नॉइज मिलता है। अंदर बैठे लोगों को ज्यादा शांति का अहसास होगा।
कीमत और वैरिएंट्स
वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
Fortuner Neo Drive Mild Hybrid ₹44.72 लाख
Legender Neo Drive Mild Hybrid ₹50.09 लाख
ये दोनों वैरिएंट फॉर्च्यूनर (Fortuner) की रेगुलर 4×4 AT वैरिएंट्स से करीब 2 लाख महंगे हैं। इनसे ऊपर सिर्फ GR-S वैरिएंट आता है।
सेफ्टी और फीचर्स में अपग्रेड: इस बार टोयोटा ने फॉर्च्यूनर (Fortuner) और लेजेंडर नियो ड्राइव (Legender Neo Drive) वैरिएंट्स को कुछ नए सेफ्टी फीचर्स के साथ उतारा है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग, हिल असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। डिजाइन और इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। पहले जैसा ड्यूल-टोन लेदर इंटीरियर और वही दमदार बॉडी स्टाइल बना हुआ है। इसमें बस अब पीछे ‘Neo Drive’ बैज लगा मिलेगा।
बुकिंग: इसकी बुकिंग 2 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। वहीं, इसकी डिलीवरी जून के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी।