कोटा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा फोर्ट स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01 पर वॉशेबल एप्रन की मरम्मत कार्य के लिए 23 मई से 11 जून तक 20 दिनों का ब्लॉक लिया जा रहा है। जिस कारण कोटा मंडल होकर संचालित कुछ ट्रेने प्रभावित रहेंगी।
ब्लॉक अवधि में प्रारम्भिक स्टेशन में परिवर्तन की जाने वाली ट्रेन-
- गाड़ी संख्या 59814 आगरा फोर्ट-कोटा आगरा फोर्ट की बजाय ईदगाह से संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 22988 आगराफोर्ट-अजमेर दिनांक 23.05.25 से 11.06.25 तक आगराफोर्ट के स्थान पर पर आगराकैंट स्टेशन से 14.45 बजे संचालित होगी।
ब्लॉक अवधि में गंतव्य स्टेशन में परिवर्तन की जाने वाली ट्रेने-
- गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगराफोर्ट जो दिनांक 23.05.25 से 11.06.25 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी वह आगराफोर्ट के स्थान पर आगराकैंट स्टेशन पर 12.45 बजे टर्मिनेट होगी।
ब्लॉक अवधि में आगरा फोर्ट स्टेशन नहीं रूकने वाली ट्रेने-
- गाड़ी संख्या 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी जो दिनांक 23.05.25 से 11.06.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह आगराफोर्ट स्टेशन पर ठहराव नही करेगी।
- कोटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस जो दिनांक 22.05.25 से 11.06.25 तक बांद्रा टर्मिनल से प्रस्थान करेगी वह आगराफोर्ट स्टेशन पर ठहराव नही करेगी।
यात्रीगण उक्त ट्रेनों के आगराफोर्ट स्टेशन पर ठहराव नहीं होने की स्थिति में 02 किमी पास के ठहराव स्टेशन ईदगाह स्टेशन से आगमन व प्रस्थान कर सकतें है।
ब्लॉक अवधि में आगरा फोर्ट की बजाय ईदगाह स्टेशन पर ठहराव
गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह जो दिनांक 23.05.25 से 11.06.25 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी वह आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 19.35 बजे आगमन व 19.40 बजे प्रस्थान करेगी। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि ब्लॉक अवधि के दौरान अन्य स्टेशनों पर संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा।