नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव के साथ लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर क्लोजिंग हुई। शुरुआती बढ़त गंवाकर बेंचमार्क सूचकांक नीचे फिसल गए। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स में 873 अंक की गिरावट दर्ज की गई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 872.98 अंक या 1.06 प्रतिशत गिरकर 81,186.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 261.55 अंक या 1.05 प्रतिशत गिरकर 24,683.90 पर आ गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ 85.63 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से पॉजिटिव रुख के बावजूद भारतीय शेयर बाजार आज यानी मंगलवार को हरे निशान में खुलने के बाद लाल निशान में फिसल गए। ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली से निफ्टी-50 और सेंसेक्स 1 फीसदी से ज्यादा फिसल गए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 57 अंक की बढ़त लेकर 82,116.17 अपर ओपन हुआ। सोमवार को यह 82,059.42 पर बंद हुआ था। दोपहर 3:12 बजे यह 828.49 अंक या 1.01% की गिरावट लेकर 81,230.93 पर था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) भी आज मजबूती के साथ 24,996.20 अंक पर ओपन हुआ। बाद में बिकवाली बढ़ने से यह लाल निशान में फिसल गया। दोपहर 3:15 बजे यह 247.35 अंक या 0.99% गिरकर 24,698.10 पर कारोबार कर रहा था।
सेक्टर के मोर्चे पर निफ्टी ऑटो (Nifty Auto) में सबसे ज्यादा 2.28 प्रतिशत की गिरावट आई। इसकी वजह ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, टीवीएस मोटर्स, एमएंडएम और भारत फोर्ज में बिकवाली रही। अन्य शेयरों में निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, फार्मा और हेल्थकेयर में गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, निफ्टी एनर्जी, आईटी, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में तेजी दर्ज की गई।