कोटा, सोगरिया, भरतपुर एवं अलनिया स्टेशनों पर 10 हॉट एक्सल बॉक्स डिटेक्टर लगाए
कोटा। मंडल में डीआरएम अनिल कालरा के मार्गदर्शन में यात्री सुविधाओं के साथ यात्रियों एवं ट्रेनों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके मद्देनजर कोटा मंडल में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंफ्रा रेड सेंसर आधारित हॉट एक्सल बॉक्स डिटेक्टर नाम की आधुनिक डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह डिवाइस चलती ट्रेनों में एक्सल वियरिंग में किसी भी तरह की खामी की पहचान करता है व ट्रेन के प्रत्येक पहियों, एक्सल और ब्रेक की निगरानी भी करता है। एक्सल वियरिंग के तापमान में वृद्धि, रोलर की खराबी, ग्रीस का बाहर निकलना, बेक बाइंडिंग में गाड़ी का चलना इत्यादि कारणों से होता है जो कि बाद में बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
उन्होंने बताया कि कोटा, सोगरिया, भरतपुर एवं अलनिया स्टेशनों पर कुल 10 हॉट एक्सल बॉक्स डिटेक्टर डिवाइस लगाए गए है जो परिचालित रनिंग ट्रेनों के रोलर बियरिंग के तापमान में वृद्वि की जाँच करता है। यह डिवाइस द्वारा चलती ट्रेनों में निर्धारित वियरिंग तापमान से अधिक होने पर अलर्ट मैसेज कंट्रोल ऑफिस में प्राप्त होता है एवं कंट्रोल ऑफिस के टीवी स्क्रीन पर अलार्म बजने लगता है। जिसके उपरांत कंट्रोल ऑफिस द्वारा समय रहते कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।
उन्होंने बताया कि कोटा मंडल में विगत सत्र में हॉट एक्सल बॉक्स डिटेक्टर द्वारा 15 वैगनों में हॉट एक्सल के लक्षण प्राप्त होने पर ट्रेन से अलग किया गया एवं 50 ट्रेनों में व्हील का तापमान अधिक होने की जानकारी मिलने पर ब्रेक बाइडिंग के दोष को दूर किया गया एवं ट्रेन का सुरक्षित संचालन किया गया। जो कि इस डिवाइस की ट्रेनों के सुरक्षित संचालन में विश्वसनीयता को दर्शाता है।