नई दिल्ली। Stock market Today: शेयर मार्केट की शुरुआत आज हरे रंग से हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 56 अंकों की बढ़त के साथ 82116 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी तेजी के अर्धशतक के साथ 50 अंक ऊपर 24996 के लेवल से मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की।
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों और आईटी शेयरों में खरीदारी के बीच दो दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में हरियाली दिखी। इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखा गया।
30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सकारात्मक शुरुआत के बाद 191 अंक चढ़कर 82,250.42 अंक पर पहुंच गया। ऐसे ही एनएसई निफ्टी 64.9 अंक बढ़कर 25,010.35 अंक पर आ गया।
ग्लोबल मार्केट का हाल
- एशियाई बाजार: एशियाई शेयरों में चार सत्रों में पहली बार तेजी आई। जापान का निक्केई 0.50 पर्सेंट ऊपर 37686 के लेवल पर बंद हुआ। कोरिया का कोस्पी भी बढ़त पर रहा।:
- गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 25,076 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 85 अंक की बढ़त के साथ भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
- नैस्डैक: नैस्डैक कंपोजिट 0.02 प्रतिशत ऊपर 19,215.46 पर और डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 137.33 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़कर 42,792.07 पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी भी मामूली बढ़त के साथ 5963 के लेवल पर बंद हुआ।
आज का ट्रेड सेटअप
LKP सिक्योरिटीज के रुपक डे के मुताबिक निफ्टी 25,000 का स्तर पार नहीं होने तक दबाव बना रहेगा। अगर निफ्टी 24,750 से नीचे टूटा, तो गहरी गिरावट संभव है। वहीं, 25,000 के ऊपर बढ़त से 25,250-25,350 का टार्गेट मुमकिन। बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, इमीडिएट सपोर्ट 54,800 है।