Market: सेंसेक्स 271 अंक गिरकर 82059 पर और निफ्टी 25 हजार से नीचे बंद

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Closed : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी आज नीचे लुढ़क गए हैं। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 271.17 अंक या फिर 0.33 प्रतिशत की गिरावट के बाद 82,059.42 पर बंद हुआ है। निफ्टी 0.30 प्रतिशत या फिर 74.35 अंक की गिरावट के साथ 24,945.45 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स की टॉप 30 में 21 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इटरनल के शेयरों में सबसे अधिक 2.99 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। टीसीएस, इंफोसिस, टेकमहिंद्रा, एशियनपेंट्स के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए हैं। दूसरी तरफ इस गिरावट के माहौल में भी पावरग्रिड, बजाजफाइनेंस, एनटीपीसी, एसबीआई, इंडसबैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिली है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार 408 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 193 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। हालांकि, खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया। पहले हाफ में इंडेक्स में में उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि, बाद में मुनाफा वसूली के चलते इंडेक्स ज्यादातर समय गिरावट में ही रहा। अंत में सेंसेक्स 271.17 अंक या 0.33% की गिरावट लेकर 82,059.42 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज लगभग सपाट नोट पर 25 हजार के लेवल के ऊपर खुला। ज्यादातर समय निफ़्टी सपाट लेवल के आस पास ही रहा। हालांकि, कारोबार के अंत में इंडेक्स में गिरावट आई जिससे यह 74.95 अंक या 0.30% गिरकर 24,944.85 पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एटरनल (पूर्व में जोमैटो) सबसे ज्यादा 3 फीसदी गिर गया बंद हुआ। इन्फोसिस में 1.95 फीसदी, टीसीएस में 1.20 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.19 फीसदी और एशियन पेंट्स पर 0.98 फीसदी की गिरावट आई।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से सिर्फ 9 के शेयर लाल निशान में बंद हुए। पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 1.27 बढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, सीटेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।