फाइनेंस कंटेंट क्रिएटर सीए अनंत लड्डा फॉर्ब्स अंडर 30 एशिया की सूची में शामिल

0
7

युवाओं के सपनों को पूरा करने वाला शहर है कोटा : राजेश बिरला

कोटा। कोटा के युवा देश दुनिया में कोचिंग क्षेत्र ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी नित नया मुकाम हांसिल कर रहे हैं। कोटा के अनंत लड्डा ने प्रतिष्ठित मैग्जीन फॉर्ब्स अंडर 30 एशिया-2025 की सूची में नाम दर्ज करवाया है। इस सूची में सीए अनंत लड्डा का शामिल होना किसी भी युवा प्रोफेशनल का ख्वाब होता है।

सूची में एशिया के 30 वर्ष से कम उम्र के ऐसे प्रतिभाशाली युवा को शामिल किया जाता है, जिसने अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया। इस उपलब्धी के लिए अनंत लड्डा का कोटा के प्रतिष्ठित व्यापारी, विभिन्न संस्थाएं और समाजसेवियों ने भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला ने कहा कि कोटा युवाओं के सपनों को पूरा करने वाला शहर है, यहां ऐसा सकारात्मक माहौल है, जो कहीं देखने को नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जब भी कोटा का नाम आता है, लोग उसे कोचिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जोड़ते हैं। लेकिन अब समय बदल चुका है। कोटा आज केवल डॉक्टर और इंजीनियर नहीं, बल्कि एंटरप्रेन्योर, इनोवेटर और स्टार्टअप लीडर्स भी तैयार कर रहा है।

कोटा अब सिर्फ कोचिंग ही नहीं, एंटरप्रेन्योर और स्टार्टअप्स की धरा भी है, यहां के युवा अब अपने सपनों को नौकरी तक सीमित नहीं रख रहे, वे बिजनेस के नए मॉडल बना रहे हैं, देश को फाइनेंस, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी और डिजिटल कंटेंट जैसे क्षेत्रों में नेतृत्व दे रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता ने कहा कि जहां-जहां के बच्चे आज कोटा आकर सीखे हुए हुनर से उड़ान भरते हैं, वहीं कोटा के अपने घरों से निकले बच्चे भी अबपूरे भारत में अपने माता-पिता और अपने शहर का नाम रोशन कर रहे हैं।

कोई मेट्रो सिटी में टेक स्टार्टअप चला रहा है, कोई फिनटेक की दुनिया में निवेशकों को गाइड कर रहा है, तो कोई आॅनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म खड़ा कर रहा है, अनंत ने कोटा ही नहीं देश का नाम रोशन किया है और हम सभी को गौरांवित किया है।

मिनी सिलिकोन वेली ऑफ़ राजस्थान
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा शिक्षा के साथ अब अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ रहा है और कोटा का युवा अनंत की तरह ही शिक्षा नगरी कोटा को अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढा रहे है। कोई भारत के लाखों लोगों को वित्तीय साक्षरता सिखा रहा है। तो पर्यटन में भी कोटा को आगे बढाया जा रहा है। अनंत लड्ढा, विवेक शर्मा,

नीलम वर्मा, जैसे कई नाम हैं जिन्होंने कोटा से निकलकर अपने-अपने क्षेत्र में देशभर में पहचान बनाई है। गोविंदराम मित्तल ने कहा कि कोटा की यही खूबी है कि यह ना सिर्फ सपने दिखाता है, बल्कि उन्हें साकार करने की हिम्मत और माहौल भी देता है। अब कोटा सिर्फ शिक्षा नगरी नहीं, यह एंटरप्रेन्योरशिप की प्रयोगशाला बन चुका है। यहां का संघर्ष सिखाने वाला वातावरण, कड़ी मेहनत की परंपरा और ज्ञान का गहरा आधार ही कोटा को एक मिनी सिलिकोन वेली ऑफ राजस्थान बना रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में राजस्थान से इस सूची में शामिल होने वाले अनंत एकमात्र हैं। हाड़ौती क्षेत्र से तो फॉर्म्स में अब तक कोई शामिल नहीं हुआ है। अपने पिता पंकज लड्ढा के साथ मिलकर अनंत भारतीय निवेशकों के लिए म्युचुअल फंड्स प्रबंधन करते हैं। वे एक फाइनेंस कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके 60 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

पंकज लड्डा ने कहा कि वर्ष 2018 में अनंत ने इन्वेस्ट आज फॉर कल नामक चैनल की शुरूआत की थी। यह पहल 2021 में एक कंपनी के रूप में विकसित हुई, जो न केवल वित्तीय साक्षरता पाठ्यक्रम प्रदान करती है, बल्कि म्युचुअल फंड्स भी बेचती है। अनंत भारत के अग्रणी वित्तीय कंटेंट क्रिएटर्स में गिने जाते हैं। वे चार्टर्ड अकाउंटेंट, चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट और सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर हैं, जिनके विचारों को मीडिया रिपोर्ट्स में अक्सर कोट किया जाता है।

कई प्रकाशनों में उन्हें विशेष स्थान मिला है
अनंत अपनी सफलता का श्रेय अपने जीवन के सिद्धांतों को, अपने परिवार को और अपने कोटा शहर को देते हैं, कोटा में वह माहौल है जो प्रतिस्पर्धा देता है, कुछ करने का जुनून पैदा करता है, आगे बढने की ललक कोटा देता है, उन्होंने युवाओं से कहा कि कोटा आए और अपने सपने साकार करें। उनके अनुसार, जब आप परिणाम की चिंता किए बिना अपने कर्म पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो सफलता स्वयं आपके कदम चूमती है।

एक समय था जब 12वीं कक्षा के बाद प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में प्रवेश न मिलने पर उन्होंने खुद को “फेलियर” समझा था, लेकिन आज, वही अनंत लड्डा उसी श्रीराम कॉलेज में गेस्ट स्पीकर के रूप में छात्रों को प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के दौरान ईश्वर शर्मा, देवेन्द्र जैन, अनिल मूंदडा, एडवोकेट हिम्मत सिंह, जयपुर से आए व्यापारी ऐश्वर्य बाहेती, परिवार के सदस्य व शहर के प्रबुद्धजनों ने अनंत लड्डा का स्वागत कर इस उपलब्धी के लिए बधाई दी।