नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक पर है। सेंसेक्स गिरावट का शतक लगाकर 112 अंक नीचे 82218 पर है। वहीं, निफ्टी 13 अंकों के नुकसान के साथ 25006 पर है। निफ्टी टॉप गेनर में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, सन फार्मा, हिन्दुस्तान यूनीलीवर हैं। वहीं, टॉप लूजर में आई स्टॉक्स इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस और टेक महिंद्रा हैं।
सुबह 9:15 बजे कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सुस्त रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स महज 24 अंक ऊपर 82354 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 14 अंक नीचे मगर 25000 के पार खुलने में कामयाब रहा।
दूसरी ओर आज खरीदने के लिए बाजार विशेषज्ञ प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान उपाध्यक्ष वैशाली पारेख, आनंद राठी में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट टेक्निकल रिसर्च मेहुल कोठारी, हेंसेक्स सिक्योरिटीज में रिसर्च एवीपी महेश एम ओझा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट ऐंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने 100 रुपये से कम के छह इंट्राडे शेयरों की सिफारिश की है। इनमें एनएमडीसी, एडलवाइस, एचसीसी, बीएल कश्यप, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज और स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
- एशियन मार्केट
एशियाई बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का एमएससीआई का सबसे बड़ा सूचकांक 0.2 प्रतिशत कम हो गया। जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 में 0.54 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स 0.36 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.47 प्रतिशत और कोस्डैक 0.77 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा था। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स कम ओपनिंग का संकेत दे रहा है। - गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 25,065 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 13 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था। - वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 331.99 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 42,654.74 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 41.45 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 5,958.38 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 98.78 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 19,211.10 के स्तर पर बंद हुआ है।