कोटा। Special Train Cancelled: ट्रेन आन डिमांड के तहत गंगापुर सिटी-मथुरा के बीच संचालित स्पेशल ट्रेन 30 जून तक निरस्त की गई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन कि ट्रेन आन डिमांड के तहत मथुरा-गंगापुर सिटी-मथुरा के मध्य संचालित स्पेशल ट्रेन संख्या 04191 व 04192 को अपरिहार्य कारणों से 14 मई से 30 जून तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त किया गया है। यह गाड़ी उक्त अवधि में संचालित नहीं होगी।