Gold Price: पाक से तनाव के बीच सोना-चांदी की कीमतें बेलगाम, जानें आज का भाव

0
9

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत 480 रुपये बढ़कर 99,730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण लोग सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर बढ़ रहे हैं। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी।

इससे पहले, गुरुवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी शुक्रवार को 480 रुपये चढ़कर 99,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो गुरुवार को 98,800 रुपये पर बंद हुआ था।

अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा, कारोबारी तनाव में थोड़ी राहत मिली है, जिससे बाजार पर दबाव कम हुआ है और सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। हालांकि, भारत-पाकिस्तान तनाव, रूस-यूक्रेन युद्ध और इस्राइल की गाजा पर पूर्ण नियंत्रण पाने की योजना जैसे भू-राजनीतिक खतरे अब भी बने हुए हैं। इससे सोने को मजबूत समर्थन मिल सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे हालात में अनिश्चितता से बचने के लिए लोग सोने में निवेश करना पसंद करते हैं।

सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 200 रुपये बढ़कर 98,400 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछली बार यह 98,200 रुपये पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड (तुरंत खरीदा-बेचा जाने वाला सोना) 22.37 डॉलर बढ़कर 3,328.09 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, स्पॉट सिल्वर 0.23% बढ़कर 32.54 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेष्क सौमिल गांधी ने बताया कि लोग अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के सदस्यों के संबोधन का इंतजार कर रहे। इससे डॉलर और सोने की आगे की कीमतों पर असर पड़ सकता है।