भारत-पाक टेंशन से सहमा बाजार, सेंसेक्स 79500 से नीचे, निफ्टी 24008 पर बंद

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे है तनाव के बीच शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 प्रतिशत क्रैश के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 1.10 प्रतिशत या 880.34 अंक की गिरावट के साथ 79,454.47 पर बंद हुआ है। निफ्टी 1.10 प्रतिशत या फिर 265.80 अंक के साथ 24,008.00 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। पावरग्रिड, अट्राटेक सीमेंट के शेयरों का भाव 2-2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बंद हुआ है। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है। दूसरी तरफ से टाइटन, एलटी, टाटा मोटर्स, एसबीआई और एशियन पेंट्स के शेयरों में उछाल देखने को मिली है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को बड़ी 1300 अंक से अधिक की गिरावट लेकर 78,968.34 पर ओपन हुआ। यही इसका दिन का सबसे लो लेवल भी रहा। अंत में सेंसेक्स 880.34 अंक या 1.10% की गिरावट के साथ 79,454.47 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी बड़ी गिरावट के साथ 23,935.75 अंक पर खुला। यह इसका दिन का सबसे निचले स्तर भी रहा। अंत में यह 265.80 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 24,008 पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे।

टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, टाइटन का शेयर कमजोर बाजार में भी 4% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। इसके अलावा टाटा मोटर्स, एलएंडटी, एसबीआई और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में रहे।