नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच पहलगाम हमले के बाद भारत की पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के बाद तनाव बढ़ने से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट में बंद हुए। कारोबार के अंत में इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। अंत में सेंसेक्स 411.97 अंक या 0.51% की गिरावट लेकर 80,334.81 पर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार को मजबूती के साथ 80,912.34 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह ज्यादातर समय लगभग सपाट लेवल पर ही कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ ओपन हुआ। कारोबार के दौरान ज्यादातर समय इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखा गया। अंत में निफ्टी 140.60 अंक या 0.58% गिरकर 24,273.80 पर बंद हुआ।
फेड ने ब्याज दरें स्थिर रखीं
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरें स्थिर रखीं। लेकिन कहा कि अधिक महंगाई और बेरोजगारी दोनों के जोखिम बढ़ गए हैं। इससे आर्थिक दृष्टिकोण और धुंधला हो गया है। वैसे भी अमेरिकी केंद्रीय बैंक ट्रम्प प्रशासन की टैरिफ नीतियों के प्रभाव से जूझ रहा है।
फेड ने एक नीति वक्तव्य में कहा कि कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था “एक ठोस गति से विस्तार करना जारी रखती है। पहली तिमाही के उत्पादन में गिरावट का कारण रिकॉर्ड आयात है। ऐसे इसलिए क्योंकि नए टैरिफ लागू होने से पहले आयात ज्यादा हुआ।