Stock Market: ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भी बढ़त पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Opened : ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भी भारतीय शेयर मार्केट में रौनक बरकरार है। दलाल स्ट्रीट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी आज बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 165 अंकों की उछाल के साथ 80912 पर खुला। जबकि, निफ्टी 17 अंकों की तेजी के साथ 24431 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

आज डिविडेंड स्टॉक वोल्टास, यूनाइटेड ब्रुअरीज पर निवेशकों की नजर है। वोल्टास के निदेशकों ने 7 मई 2025 को अपनी बैठक के बाद वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 7 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। वहीं यूनाइटेड ब्रुअरीज के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹ 1 प्रत्येक के फेस वैल्यू पर के प्रति इक्विटी शेयर पर ₹ 10 के लाभांश की सिफारिश की है। जबकि, टाटा केमिकल्स के बोर्ड ने 7 मई 2025 को अपनी बैठक के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹ 11 प्रति शेयर यानी 110% के लाभांश की सिफारिश की है।

कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंताओं को दूर करते हुए मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 105.71 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 80,746.78 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 34.80 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 24,414.40 पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियाई बाजार
    अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति के बाद वॉल स्ट्रीट में रातभर की तेजी के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.28 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स सपाट था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36 प्रतिशत और कोस्डैक 0.61 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 24,420 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 41 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 284.97 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 41,113.97 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 24.37 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 5,631.28 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 48.50 अंक या 0.27 प्रतिशत ऊपर 17,738.16 पर बंद होने में कामयाब रहा।