नई दिल्ली। Stock Market Closed : भारत के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बीच शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 30.14 अंक गिरकर 80,610.93 पर पहुंचा और निफ्टी 5.75 अंक गिरकर 24,377.70 अंक पर पहुंचा। हालांकि बाद में बाजार संभला। बुधवार को सेंसेक्स 105.71 अंक बढ़कर 80,746.78 पर बंद हुआ। निफ्टी 34.80 अंक बढ़कर 24,414.40 की बढ़त के साथ बंद हुआ।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए निवेशक सतर्क रुख अपना रहे है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 692.27 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,948.80 पर खुला। कारोबार के दौरान यह ज्यादातर समय एक सीमित दायरा में कारोबार करता नजर आया। अंत में सेंसेक्स 105.71 अंक या 0.13% की बढ़त लेकर 80,746.78 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स नेगेटिव रुझान के साथ लगभग सपाट स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में यह 34.80 अंक या 0.14% चढ़कर 24,414.40 पर बंद हुआ।
Tata Motors का शेयर 5% से ज्यादा चढ़ा
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार को 5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुए। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बताया कि उसके शेयरहोल्डर्स ने कंपनी को दो हिस्सों में बांटने के प्लान को मंज़ूरी दे दी है। इस प्लान के तहत अब टाटा मोटर्स दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बंट जाएगी – एक कंपनी यात्री वाहन (Passenger Vehicles) का कारोबार संभालेगी और दूसरी कमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicles) का।