कोई भी स्टूडेंट कर सकेगा नेशनल लेवल पर नीट की तैयारी का सेल्फ एनालिसिस

0
11

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का निशुल्क नीट नेशनल मॉक टेस्ट 20 अप्रैल को

कोटा। ALLEN Free NEET National Mock Test: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 4 मई को आयोजित होने जा रही है। इस बड़ी परीक्षा से पहले नेशनल लेवल पर सेल्फ एनालिसिस के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से देशभर के स्टूडेंट्स के लिए निशुल्क नीट नेशनल मॉक मेजर टेस्ट 20 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। यह टेस्ट ओपन फॉर आल होगा, जिसमें एलन स्टूडेंट्स के साथ देश के अन्य स्टूडेंट्स भी नि शुल्क शामिल हो सकेंगे।

देश के स्टूडेंट्स की नीट परीक्षा की तैयारी को परखने के लिए एलन की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा पूरे देश में एलन के देश में 65 शहरों में 285 से अधिक क्लासरूम कैम्पस तथा 400 से अधिक एग्जामिनेशन सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा 20 अप्रैल, रविवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी।

एलन की ओर से आयोजित इस परीक्षा में एलन से बाहर के अन्य स्टूडेंट्स भी नि शुल्क शामिल हो सकेंगे। इसका उद्देश्य है कि स्टूडेंट्स समय अपना सेल्फ एनालिसिस कर सकें और मुख्य परीक्षा में पहले अपने प्रदर्शन में सुधार ला सकें।

एलन से बाहर के स्टूडेंट्स एलन वेबसाइट www.allen.ac.in पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह टेस्ट स्टूडेंट्स को रियल एग्जाम जैसा माहौल प्रदान करेगा, जिससे वे अपने टाइम मैनेजमेंट, एक्यूरेसी में सुधार के साथ अपनी तैयारी के स्तर का एनालिसिस कर सकें।

इससे आत्मविश्वास भी मजबूत होगा एवं स्टूडेंट्स समय रहते अपनी कमजोरियों को भी पहचान सकेंगे। परीक्षा भारत के लगभग सभी राज्यों में होगी। स्टूडेंट्स समय रहते अपनी कमजोरियों को भी पहचान सकेंगे। परीक्षा भारत के लगभग सभी राज्यों में होगी।