JEE Main 2025: एनटीए ने जेईई मेन सत्र 2 के लिए उत्तर कुंजी जारी की

0
5

नई दिल्ली। JEE Main 2025 Session 2 Answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट जेईई मेन सत्र 2 के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। एजेंसी ने उत्तर कुंजी के अलावा पीडीएफ प्रारूप में प्रश्न पत्र और प्रतिक्रिया पत्रक भी उपलब्ध कराया है। जिन आवेदकों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करके सामग्री देख सकते हैं।

छात्र अपनी ओएमआर शीट और उत्तर कुंजी का मिलान करके संभावित अंक जान सकते हैं। जेईई मेन की मार्किंग स्कीम के अनुसार, हर सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं और हर गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाता है। इससे छात्र अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें परीक्षा में कितने अंक मिल सकते हैं।

इस तारीख तक दर्ज कराएं आपत्ति
अगर किसी छात्र को उत्तर कुंजी में कोई गलती लगती है, तो वह प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क देकर 13 अप्रैल 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकता है। सभी आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। इसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी, जिस पर आधारित होकर जेईई मेन 2025 का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

इस दिन हुई थी परीक्षा
जेईई मेन 2025 सत्र 2 का आयोजन 2 से 9 अप्रैल के बीच किया गया था। यह परीक्षा तीन पेपरों के लिए आयोजित हुई। पेपर 1 (बीई/बीटेक), पेपर 2ए (बी.आर्क) और पेपर 2बी (बी.प्लानिंग)। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों का उपयोग राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIITs) और अन्य केन्द्रीय स्तर के तकनीकी संस्थानों में स्नातक इंजीनियरिंग और वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, ये अंक आईआईटी जेईई एडवांस 2025 के लिए पात्रता की शर्त के रूप में भी मान्य होंगे।

ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर दिए गए “JEE Main Answer Key 2025 Session 2” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब लॉगिन पेज पर अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  4. इसके बाद, लॉगिन करते ही स्क्रीन पर उत्तर कुंजी का डाउनलोड लिंक दिखाई देगा।
  5. उत्तर कुंजी को डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।