नई दिल्ली। Oppo Find X8 Ultra Launched: ओप्पो ने नए ओप्पो फाइंड X8 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है। नया ओप्पो एक्स-सीरीज फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 16GB तक रैम के साथ आता है।
इसमें 2K रिजोल्यूशन वाला 6.82-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है और इसमें पीछे की तरफ पांच कैमरे है, जिसमें चार लेंस 50-मेगापिक्सेल के और एक 2-मेगापिक्सेल स्पेक्ट्रल सेंसर है। फोन में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6100mAh की बैटरी है। मौजूदा ओप्पो फाइंड X8 और फाइंड X8 प्रो मॉडल की तरह, फाइंड X8 अल्ट्रा भी IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है यानी यह फुल वॉटरप्रूफ है।
कीमत
रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 6,499 (लगभग 76,000 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट के लिए CNY 6,999 (लगभग 82,000 रुपये) और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आने वाले टॉप 16GB+1TB वेरिएंट के लिए CNY 7,999 (लगभग 94,000 रुपये) है। इसे तीन कलर ऑप्शन – होशिनो ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और मॉर्निंग लाइट में लॉन्च किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 15 पर चलता है, जो कंपनी की कलरओएस 15 स्किन पर बेस्ड है। इसमें 6.82 इंच का 2K (3168×1440 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड एलटीपीओ डिस्प्ले है, जो डॉल्बी विजन के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की ब्राइटनेस देता है। फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक LDDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
6 कैमरे
फोटोग्राफी के लिए, फोन में एक हैसलब्लैड-ट्यून्ड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-900 1-इंच टाइप सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का सैमसंग JN5 अल्ट्रावाइड कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-700 3x टेलीफोटो कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-600 6x पेरिस्कोप कैमरा और 2-मेगापिक्सेल का स्पेक्ट्रल सेंसर लगे हुए हैं। यह ओप्पो के नए लूमो इमेज इंजन के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सेल का सोनी LYT506 सेंसर मिलता है।
फोन में डुअल IP (IP68+IP69) रेटिंग
फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, एनएफसी और एक आईआर रिमोट कंट्रोल शामिल हैं। फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए डुअल IP (IP68 + IP69) रेटिंग के साथ आता है और मजबूती के लिए इसे SGS फाइव-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। फोन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 0916T हैप्टिक मोटर भी लगी है।
फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी
फोन में 6100mAh की बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। 226 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 163.09×76.80×8.78 एमएम है। फोन में एक शॉर्टकट बटन है, जिसका इस्तेमाल स्क्रीनशॉट लेने जैसे कई अलग-अलग कामों के लिए किया जा सकता है। फाइंड X8 प्रो सिबलिंग की तरह, नए फोन में भी डबल टैप करके आसानी से कैमरा खोलने के लिए क्विक बटन है।