शिक्षा संबल योजना में नीट की निशुल्क तैयारी कर रहे बच्चों ने खेली होली

0
6

कोटा। Neet students holi celebrated” नीट की परीक्षा नजदीक होने के कारण घर नहीं जा सके स्टूडेंट्स के साथ होली मनाई गई। एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से शिक्षा संबल योजना के अंतर्गत कोटा में नीट की निशुल्क कोचिंग कर रहे है। इस योजनान्तर्गत देश के विभिन्न राज्यों के सरकारी स्कूलों के निर्धन परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की निशुल्क तैयारी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से कर रहे हैं।

इन विद्यार्थियों को निशुल्क आवास व भोजन व्यवस्था भी दी गई है। नया नोहरा स्थित एलन सुपथ कैम्पस में बुधवार को इन विद्यार्थियों के साथ होली खेली गई। कार्यक्रम में 126 विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर एलन सुपथ कैम्पस प्रिंसिपल अमित काबरा ने सभी विद्यार्थियों को होली के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। कड़ी मेहनत ही आपके जीवन में सफलता के रंग भर सकती है। आज आप मेहनत करेंगे तो कल समाज एवं देश समृद्ध बन सकेगा।

विद्यार्थियों ने इस मौके पर एक-दूसरे को गुलाल एवं रंग लगाया। मिठाईयां खिलाई एवं होली की शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों ने कहा कि हम पूरी मेहनत कर रहे हैं और यहां बहुत अच्छी सुविधाएं मिल रही है। होली के पर्व पर पढ़ाई की वजह से घर जाना संभव नहीं है। इसलिए यहां दोस्तों व फैकल्टीज के साथ ही होली खेलकर अच्छा लगा। यहां बिल्कुल भी यह एहसास नहीं हुआ कि त्योहार के मौके पर हम घर से दूर हैं।

गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में निर्धन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने के लिए गठित एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से शिक्षा संबल योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत 126 विद्यार्थियों को कोटा में निःशुल्क शिक्षा एवं रहने-खाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।