AI फीचर्स से लैस Samsung का फ्लैगशिप फोन 7000 रुपये सस्ते में, जानें ऑफर्स

0
27

नई दिल्ली। Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 5G पर खास छूट का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से दिया जा रहा है। लेटेस्ट Galaxy AI फीचर्स से लैस इस डिवाइस को सीधे 7000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। इस फोन में प्रीमियम ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और पावरफुल Snapdragon प्रोसेसर इसका हिस्सा है।

Samsung फोन को कंपनी ने अपने फ्लैगशिप लाइनअप का हिस्सा बनाया है और इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस से लेकर धांसू कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मिलने वाले Galaxy AI फीचर्स की लिस्ट लंबी है और कंपनी ने Audio Eraser जैसे फीचर्स भी फोन में शामिल किए हैं। यूजर्स को AI के चलते पर्सनलाइज्ड ब्रीफिंग्स मिलेंगी और सर्कल-टू-सर्च फीचर तो मिलता ही रहेगा।

ऑफर्स
सैमसंग फ्लैगशिप फोन के 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 80,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन के लिए UPI पेमेंट करने की स्थिति में 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की मदद से पेमेंट किया जाए तो सीधे 7000 रुपये की छूट मिल रही है।

पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए नए डिवाइस पर अधिकतम 46,150 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है और चुनिंदा मॉडल्स पर 8,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया गया है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। फोन आइसीब्लू, मिंट, नेवी और सिल्वर शैडौ कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग फोन में 6.2 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2600nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है और Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर इसका हिस्सा है। इसमें Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 दिया गया है और इसे 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे।

Galaxy S25 5G के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP मेन कैमरा के अलावा 10MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलते हैं। इसमें 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है। डिवाइस में 4000mAh बैटरी मिलती है, इसे 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।