नई दिल्ली। Yamaha FZ-S Fi Hybrid Motorcycle Launched: इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने भारत की पहली 150cc सेगमेंट की हाइब्रिड मोटरसाइकिल ‘FZ-S Fi Hybrid’ को लॉन्च कर दिया है। इस नई हाइब्रिड बाइक की कीमत 1,44,800 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह बाइक अपने शानदार डिजाइन, एडवांस फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ दोपहिया बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार है।
हाइब्रिड मोटरसाइकिल की खासियत
- स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक – इस बाइक को नया शार्प टैंक कवर और इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न सिग्नल्स मिले हैं, जो इसे और ज्यादा एयरोडायनामिक और स्टाइलिश बनाते हैं।
- 150cc हाइब्रिड इंजन – बाइक में 149cc Blue Core OBD-2B कंप्लायंट इंजन दिया गया है, जो यामाहा की स्मार्ट मोटर जनरेटर (SMG) और स्टॉप & स्टार्ट सिस्टम (SSS) टेक्नोलॉजी से लैस है। यह फीचर्स इंजन को ज्यादा स्मूथ, फ्यूल-इफिशिएंट और पावरफुल बनाते हैं।
- बेहतरीन माइलेज और बैटरी-असिस्टेड एक्सेलेरेशन – हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के चलते यह बाइक ज्यादा माइलेज देने के साथ ही बेहतर पिकअप भी देती है। ट्रैफिक में रुकने पर इंजन ऑटोमैटिक बंद हो जाता है और क्लच दबाते ही बिना झट से स्टार्ट हो जाता है।
- स्मार्ट TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर – 4.2-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले से लैस यह बाइक Y-Connect ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकती है। इसमें गूगल मैप्स से लिंक्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रोड नेम और रीयल-टाइम डायरेक्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
- आरामदायक राइडिंग पोजिशन – नया अपडेटेड हैंडलबार पोजिशन और बेहतर स्विच प्लेसमेंट इसे लंबी राइड्स के लिए ज्यादा कंफर्टेबल बनाता है।
- एयरोप्लेन-स्टाइल फ्यूल कैप – अब फ्यूल कैप खोलते समय वह बाइक से जुड़ा रहेगा, जिससे रीफ्यूलिंग के दौरान आराम रहेगा।
- नए कलर ऑप्शन – यह बाइक रेसिंग ब्लू और सायन मेटैलिक ग्रे कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी।
यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप (Yamaha Motor India Group) के चेयरमैन इटारु ओटानी ने कहा कि FZ ब्रांड भारत में यामाहा (Yamaha) की सफलता का बड़ा हिस्सा रहा है। हर नई जेनरेशन के साथ हमने इसे ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार अपडेट किया है। इस बार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के जरिए हम केवल परफॉर्मेंस ही नहीं बढ़ा रहे, बल्कि नई टेक्नोलॉजी और स्मार्ट इनोवेशन भी ला रहे हैं। यामाहा (Yamaha) का यह कदम भविष्य की मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।