JEE Mains Session 2: जेईई मेंस सेशन-2 एग्जाम शेड्यूल जारी, चेक करें

0
7

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन मेंस सेशन 2 एग्जाम डेट (JEE Mains 2025 Session 2 Schedule) जारी कर दिया गया है। एनटीए की ओर से एग्जाम डेट की घोषणा एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन साझा कर की गई है। अधिसूचना में दी गई डिटेल के मुताबिक जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम का आयोजन 2 से लेकर 9 अप्रैल 2025 तक करवाया जायेगा।

डेट एवं विषय वाइज चेक करें शेड्यूल
एनटीए की ओर जारी शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 7, 8, एवं 9 मार्च 2025 को करवाया जायेगा। सब्जेक्ट वाइज डेटशीट निम्नलिखित है-

परीक्षा की तिथिपेपर
2, 3, 4, 7 अप्रैल 2025पेपर 1 (बीई बीटेक)
8 अप्रैल 2025 पेपर 1पेपर 1 (बीई बीटेक)
9 अप्रैल 2025पेपर 2A (बीआर्क), पेपर 2B (बी प्लानिंग) और पेपर 2A एन्ड 2B (बी आर्क, बी प्लानिंग/ दोनों)

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें कि 2, 3, 4, 7 अप्रैल 2025 को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 8 अप्रैल की परीक्षा केवल 2nd शिफ्ट में और 9 अप्रैल को होने वाली परीक्षा केवल पहली शिफ्ट में आयोजित की जाएगी जिसके लिए टाइमिंग सुबह 9 से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी।

JEE Mains 2025 Session 2 Schedule

परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व एडमिट कार्ड होंगे जारी
जिन भी छात्रों ने जेईई मेंस सेशन 2 एग्जाम के लिए आवेदन किया है उनके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व जारी किये जाएंगे। प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध करवाए जायेंगे जहां से परीक्षार्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व जारी की जा सकती है। इससे छात्र परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकेंगे। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्र समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।