नई दिल्ली। Stock Market this week: इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा वैश्विक रुख, विदेशी निवेशकों (FII) की गतिविधियों और शुल्क से जुड़ी खबरों पर निर्भर करेगी। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका की व्यापार नीति और रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी घटनाओं का भी असर देखने को मिल सकता है। महाशिवरात्रि के कारण बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक, इस हफ्ते बाजार की चाल अमेरिका की व्यापार नीतियों, वैश्विक संकेतों और भू-राजनीतिक हालात पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतें और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी अहम रहेंगी।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि निवेशक इस हफ्ते अमेरिका के पीसीई मूल्य सूचकांक और भारत की जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों पर नजर रखेंगे। फिलहाल बाजार में निराशा है, लेकिन कंपनियों के बेहतर नतीजे, वैश्विक तरलता में सुधार और रुपये की स्थिरता से स्थिति बदल सकती है।
पिछले सप्ताह शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 424.90 अंक (0.56%) और एनएसई निफ्टी 117.25 अंक (0.51%) गिरकर बंद हुए। कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि जवाबी शुल्क को लेकर चिंता बनी हुई है और इससे भारतीय और वैश्विक बाजार प्रभावित हो सकते हैं।
मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के निदेशक पुनीत सिंघानिया ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा व्यापारिक साझेदारों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा से बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। इसके अलावा, कंपनियों की आय भी दबाव में है, जिससे बाजार पर असर पड़ सकता है।