अरविंद केजरीवाल के हारते ही सचिवालय सील, आला अफसरों को पहुंचने के आदेश

0
7

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के चुनाव हारते ही दिल्ली विधानसभा सचिवालय को सील, जार दिया गया हैं। वही आला अधिकारियों को तुरंत पहुंचने के आदेश दिए हैं।दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों की मतगणना जारी है। इसी बीच प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकारी दस्तावेजों और डाटा की सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों को तुरंत दिल्ली सचिवालय पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

संयुक्त सचिव ने आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने आला अधिकारी को तुरंत दिल्ली सचिवालय पहुंचने का निर्देश दिया है। यह फैसला दिल्ली में चुनाव रुझानों को देखते हुए लिया गया है।

दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद हलचल तेज हो गई है। सरकारी दस्तावेजों और डाटा की सुरक्षा के लिए संयुक्त सचिव प्रदीप तायल ने अधिकारियों को तुरंत दिल्ली सचिवालय पहुंचने का आदेश दिया है।

आदेश में उन्होंने लिखा है, ‘सुरक्षा चिंताओं और रिकॉर्ड्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह अनुरोध किया जाता है कि प्रशासनिक विभाग की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाया जाए।

इसलिए यह निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित सभी ब्रांच इंचार्ज को उनके सेक्शन/ब्रांच के अंतर्गत रिकॉर्ड्स, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।

अरविंद केजरीवाल अपनी सीट भी हार गए

अरविंद केजरीवाल ने ना सिर्फ दिल्ली की सत्ता खो दी बल्कि वह अपनी सीट भी नहीं बचा पाए। आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवेश वर्मा ने चुनाव हरा दिया है। केजरीवाल ने इस सीट से तीन बार जीत हासिल की थी और पूर्व सीएम शीला दीक्षित तक को मात दी थी।

10 साल की एंटी इनकंबेंसी और शराब घोटाला, शीशमहल जैसे मुद्दों से घिरे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित पर दांव लगाया था। प्रवेश वर्मा लगातार इस सीट से जीत का दावा कर रहे थे। शनिवार सुबह जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो पहले ही राउंड में प्रवेश वर्मा आगे निकल गए। बीच के कुछ राउंड में अरविंद केजरीवाल ने वापसी जरूर की, लेकिन प्रवेश वर्मा के सामने पस्त पड़ गए।

14 राउंड तक चली गिनती में प्रवेश वर्मा को 30088 वोट मिले, जबकि अरविंद केजरीवाल कुल 25999 वोट ही हासिल कर पाए। प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 4089 वोटों से हराया। वहीं कांग्रेस के संदीप दीक्षित 4568 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। बसपा के वीरेंद्र को यहां मात्र 142 वोट हासिल हुए तो केजरीवाल के पुराने दोस्त मुनीश कुमार रायजादा को महज 76 वोट मिले।