ब्राजील में वर्षा एवं बाढ़ के बावजूद सोयाबीन के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान

0
18

सोरिसो। पिछले महीने ब्राजील के सबसे प्रमुख कृषि उत्पादक राज्य -माटो ग्रोसो में मूसलाधार वर्षा होने तथा भयंकर बाढ़ आने से सोयाबीन की फसल को कुछ नुकसान होने की आशंका व्यक्त की गई थी और पकी हुई फसल की कटाई-तैयारी में बाधा भी पड़ी थी लेकिन इसके बावजूद वहां इस सर्वाधिक महत्वपूर्ण तिलहन फसल के उत्पादन में बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया जा रहा है।

एक अग्रणी कृषि परामर्श फर्म ने ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन अनुमान 1708 लाख टन से बढ़ाकर 1740 लाख टन नियत कर दिया है जो सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर है। इसी तरह अमरीकी कृषि विभाग (उस्डा) ने भी सोयाबीन का उत्पादन 1690 लाख टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की है जो पिछले सीजन के समीक्षित उत्पादन 1530 लाख टन से 160 लाख टन ज्यादा हैं।

हैरानी की बात है कि एक तरफ ब्राजील में भरपूर बारिश हुई है तो दूसरी ओर उसके पड़ोसी देश- अर्जेन्टीना में भयंकर सूखे का माहौल बना हुआ है जिससे सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान क्षति होने की आशंका है।

वहां सोयाबीन का उत्पादन अनुमान 530 लाख टन से घटाकर अब 500 लाख टन से भी कम निर्धारित किया गया है जबकि आगे इसमें और कटौती होने की संभावना है। चीन की मांग अनिश्चित बनी हुई है। ब्राजील में सोयाबीन की फसल की कटाई-तैयारी में देरी होने के बावजूद चीन के आयातक अमरीकी सोयाबीन की खरीद में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

विश्लेषक के मुताबिक अर्जेन्टीना में उत्पादन अनुमान घटाए जाने के बावजूद सोयाबीन के वैश्विक बाजार मूल्य में ज्यादा इजाफा होने की संभावना नहीं है क्योंकि ब्राजील का रिकॉर्ड उत्पादन उसकी भरपाई करने में आसानी से सक्षम हो जाएगा।