नई दिल्ली। Stock Market Closed: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट में बंद हुए। देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने से बाजार के सेंटीमेंट पर नेगेटिव असर पड़ा। साथ ही आरबीआई (RBI) के ब्याज दरों पर फैसले से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार को 200 से ज्यादा अंक चढ़कर 78,513 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 77,843 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 213 अंक या 0.27% की गिरावट लेकर 78,058 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी गिरावट में रहा। यह 92.95 अंक या -0.39% गिरावट के साथ 23,603 पर क्लोज हुआ।