Asus का दमदार गेमिंग फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
7

नई दिल्ली। Asus ROG Phone 9 FE थाईलैंड में लॉन्च हो गया है। फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आता है, जिसके टॉप पर ROG UI स्किन है। ये पिछली जेनरेशन के Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

फोन में 5,500mAh की बैटरी है जिसमें वायर्ड और वायरलेस दोनों चार्जिंग सपोर्ट हैं। हैंडसेट ROG Phone 9 Pro और ROG Phone 9 के साथ मौजूद रहेगा, जिन्हें नवंबर 2024 में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में क्वालकॉम के लेटेस्ट ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था।

कीमत और उपलब्धता
थाईलैंड में Asus ROG Phone 9 FE की कीमत इसके 16GB + 256GB ऑप्शन के लिए THB 29,990 (लगभग 77,600 रुपये) है। ये मौजूदा वक्त में ऑफिशियल ई-स्टोर के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन फैंटम ब्लैक शेड में ऑफर किया गया है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Asus ROG Phone 9 FE में 6.78-इंच का फुल-HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) सैमसंग फ्लेक्सिबल LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 165Hz तक रिफ्रेश रेट, 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और HDR सपोर्ट है। गेम जीनी (Game Genie) मोड में, रिफ्रेश रेट 185Hz तक पहुंच सकता है। फोन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ग्लव मोड भी है।

Asus ROG Phone 9 के फैन एडिशन वेरिएंट में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है जिसे Adreno 730 GPU, 16GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 15 पर चलता है जिसके टॉप पर ROG UI स्किन है। ये एयरट्रिगर और एक डेडिकेटेड एक्स मोड से लैस है जो यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का दावा करता है। फोन AeroActive Cooler X Pro, ROG चिल केस और ROG टेसेन मोबाइल कंट्रोलर के साथ कंपैटिबल है।

कैमरा डिपार्टमेंट में, Asus ROG Phone 9 FE में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल 1/1.56-इंच सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। दूसरी ओर, फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल करता है। हैंडसेट डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ-साथ डुअल माइक्रोफोन यूनिट्स से लैस है।

Asus ने ROG Phone 9 FE में 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और क्यूई वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी पैक की है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन का साइज 163.8×76.8×8.9 mm है और वजन 225g है।