नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) की ओर से कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा के परिणाम जारी होने की तिथि में संशोधन किया गया है।
रिवाइज्ड डेट के अनुसार, अब नतीजे 22 फरवरी के बजाय ICMAI की ओर से 11 फरवरी को रिलीज किए जाएंगे। सीएमए इंटर और फाइनल परीक्षा परिणाम तिथि से जुड़ा नोटिस आधिकारिक वेबसाइट https://icmai.in/icmai/ पर जारी किया गया है। इसके मुताबिक, सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम पूर्व निर्धारित तिथि 21 फरवरी से पहले 11 फरवरी 2025 को जारी कर दिए जाएंगे। नतीजे हमारी आधिकारिक वेबसाइट www.icmai.in पर उपलब्ध होंगे।
आईसीएमएआई की ओर से सीएमए इंटर, फाइनल दिसंबर सत्र की परीक्षा 10 से 17 दिसंबर तक कराई गई थी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गईं थीं। वहीं, अब रिजल्ट का एलान किया किया जाएगा। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से परिणाम देख सकते हैं।
रिजल्ट के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट यानी icmai.in पर जाना होगा। यहां, होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षा 2024 के लिए आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर परिणाम 2024’ (एक बार घोषित होने के बाद)। यहां, स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका आईसीएमएआई सीएमए परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा। परिणाम जांचें। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें।
सीए फाउंडेशन जनवरी रिजल्ट की घोषणा जल्द ही
आईसीएमएआई सीएमए फाइनल और इंटरमीडिएट रिजल्ट के अलावा, जल्द ही सीए फाउंडेशन जनवरी रिजल्ट की घोषणा भी होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है , परीक्षा परिणाम मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं। हालांकि सटीक डेट की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को पोर्टल पर विजिट करते रहना, जिससे ताजा अपडेट प्राप्त हो सके। इस परीक्षा का आयोजन 12, 16, 18 और 20 जनवरी, 2025 को किया गया था। इसके अलावा, सीए फाउंडेशन मई परीक्षाएं मई में संचालित की जाएंगी। परीक्षा के लिए फॉर्म 1 मार्च, 2025 से भरे जाएंगे।