सेमिनार में महिलाओं ने जाना कैंसर के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में

0
115

समग्र दिगंबर जैन महिला प्रकोष्ठ का कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

कोटा। World Cancer Day: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर समग्र दिगंबर जैन महिला प्रकोष्ठ द्वारा कैंसर जागरूकता एवं बचाव सेमिनार का आयोजन पंडित आशाधर बघेरवाल भवन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को कैंसर की जानकारी देना एवं समाज में जागरूकता लाना है एवं एवं बचाव के प्रति जागरूक होकर अपने परिवार को कैंसर से बचकर सभ्य समाज का निर्माण करना है।

अध्यक्ष सीमा हरसौरा ने बताया कि वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि बरथूनिया द्वारा सर्वाइकल कैंसर एवं अन्य कैंसर के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बचाव एवं टीकाकरण के बारे में भी बताया गया।

सचिव प्रियंका हरसौरा ने बताया कि डॉक्टर साहब ने स्लाइड्स के माध्यम से लोगों को विस्तार में बताया कि कैसे हम ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर को पहचा का इनका निदान करें। इस बात पर विशेष चर्चा की गई कि 9 वर्ष से 26 वर्ष की आयु के महिला एवं पुरुष में एच पी वी वैक्सीनेशन के माध्यम से प्राथमिक स्तर पर सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव हैं।

कार्यक्रम संयोजक नीलिमा डूंगरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीता जैन दीपपुरा एवं दीप प्रज्वलन रेखा बरमुंडा द्वारा किया गया। श्रोताओं द्वारा कैंसर के विषय पर अनेक प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम में समग्र बघेरवाल सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सुरेश सुषमा हरसौरा, सचिव राजेंद्र ताथेडिया समेत समाजगण उपस्थित थे।