JEE Main January: 17 सवालों के जवाबों पर आपत्ति, NTA ने एक प्रश्न ड्रॉप किया

0
13

कोटा। JEE Main January Session Answer Key Challeng: एनटीए द्वारा आयोजित जेईई-मेन जनवरी सेशन के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस मंगलवार को जारी कर दिए गए। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को आपत्तियां लगाने का भी अवसर दे दिया गया। स्टूडेंट्स ने अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस और आंसर का मिलान किया।

स्टूडेंट्स की कई सवालों पर आपत्तियां भी रही। इन सवालों के जवाबों को लेकर स्टूडेंट्स ने एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट्स से चर्चा की और उसके बाद 17 ऐसे सवालों के जवाब सामने आए जिसमें एनटीए और एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट्स व स्टूडेंट्स की राय भिन्न थी।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स और एलन एक्सपर्ट्स के अध्ययन के बाद पांच दिनों में 10 पारियों में हुई परीक्षाओं में 17 सवालों के जवाब ऐसे थे जिनके एलन के जवाब कुछ और थे और एनटीए द्वारा जारी की गई आंसर की में जवाब कुछ और दिए गए हैं।

एनटीए ने 23 जनवरी को सुबह की पारी में फिजिक्स के पेपर में एक प्रश्न को ड्रॉप किया है। माहेश्वरी ने बताया कि एलन एक्सपर्ट्स द्वारा पेपर्स का अध्ययन कर आंसर की तैयार की जा चुकी है और स्टूडेंट्स अपने आंसर का मिलान कर सकते हैं।

22 जनवरी को चार आपत्तियां
सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में नोमेनक्लेचर के प्रश्न एवं फिजिक्स के पेपर में एरर के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार शाम की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में एल्काइल हेलाइड एवं फिजिक्स के पेपर में लॉजिक गेट्स के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।

23 जनवरी को दो आपत्तियां
सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में केमिकल काइनेटिक्स एवं फिजिक्स के पेपर में डाइपोल इलेक्ट्रोस्टेट के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।

24 जनवरी को एक आपत्ति
सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में साल्ट एनालिसिस के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।

28 जनवरी को पांच आपत्तियां
सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में कार्बोनाइल कम्पाउंड एवं पी-ब्लॉक के प्रश्न एवं फिजिक्स के पेपर में यूनिट डाइमेन्शन में आपत्ति दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार शाम की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में कन्सन्ट्रेशन टर्म व साल्ट एनालिसिस के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।

29 जनवरी को पांच आपत्तियां
सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में थर्मोडाइनेमिक्स व फिजिक्स के पेपर में रिफ्रेक्शन के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार शाम की पारी में मैथेमेटिक्स के पेपर में डिफरेन्शिएबिलिटी एवं फिजिक्स के पेपर में थर्मोडाइनेमिक्स एवं एरर एंड मेजरमेंट के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।