Stock Market: सेंसेक्स 312 अंक गिरकर 78271 पर, निफ्टी 23700 के नीचे बंद

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय इक्विटी बाजार बुधवार को लाल निशान के साथ बंद हुए, जहां निफ्टी 23,700 के नीचे आ गया, वहीं सेंसेक्स 313 अंक तक गिर गया।बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बुधवार के उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स 312.53 अंकों या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,271.28 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 78,735.41 के उच्चतम स्तर और 78,226.26 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई निफ्टी-50 भी गिरावट के साथ बंद हुआ। यह 42.95 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 23,696.30 पर बंद हुआ। निफ्टी50 ने दिन का उच्चतम स्तर 23,807.30, जबकि न्यूनतम स्तर 23,680.45 दर्ज किया।

निफ्टी50 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इनमें एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाटा कंज्यूमर शामिल रहे, जिनमें अधिकतम 3.40 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। दूसरी ओर, ओएनजीसी, हिंदाल्को, अपोलो हॉस्पिटल्स और बीपीसीएल शीर्ष गेनर्स में शामिल रहे, जिन्होंने 2.90 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की।

ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया, जहां स्मॉल-कैप शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त रही। निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 1.85 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स ने 0.68 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स भी अधिकतर हरे निशान में बंद हुए, हालांकि निफ्टी एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 1.75 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए। अन्य सेक्टर्स में निफ्टी पीएसयू बैंक, मेटल, ओएमसी और मीडिया इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।