Stock Market: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया बाजार, निफ्टी 23800 के नीचे

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Update: मजबूत शुरुआत के बाद शेयर मार्केट की चाल अब सुस्त हो गई है। बीएसई का सेंसेक्स 17 अंकों की गिरावट के साथ 78565 पर आ गया है। निफ्टी भी 23807 के लेवल को टच करने के बाद अब केवल 30 अंक ऊपर 23769 के लेवल पर है।

निफ्टी टॉप गेनर्स में बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स और हिंडाल्को हैं। जबकि, एशियन पेंट्स, नेस्ले, टाइटन, टाटा कंज्यूमर और आयशर मोटर्स टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं।

सुबह 9:15 बजे लगातार दूसरे दिन शेयर मार्केट की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 120 अंकों की तेजी के साथ 78704 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने बुधवार के कारोबार की शुरुआत 62 अंकों की तेजी के साथ 23801 के लेवल से की।