हर 5वां घर शेयर बाजार से जुड़ा, 5 साल में इक्विटी से घरेलू संपत्ति 40 लाख करोड़ बढ़ी

0
8

नई दिल्ली। पिछले एक दशक में भारतीय कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में छह गुना वृद्धि हुई है। भारत में हर पांच में से एक परिवार अब शेयर बाजारों से जुड़ा हुआ है। एनएसई ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही है।

एनएसई की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर बाजार निवेश से जुड़े खातों की संख्या 21 करोड़ को पार कर गई है, जिसमें 18 करोड़ से अधिक डीमैट खाते हैं। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार दो करोड़ निवेशक बीते पांच महीने से थोड़े अधिक समय में ही शेयर बाजार से जुड़े। एनएसई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अकेले वर्ष 2024 में 2.32 करोड़ नए निवेशक जुड़े, जो किसी एक वर्ष में अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।

रिपोर्ट में शेयर बाजार में निवेश कर भारतीय परिवारों की आमदनी पर भी प्रकाश डाला गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले पांच वर्षों में इक्विटी में भारतीय परिवारों की संपत्ति 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक और पिछले तीन वर्षों में 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है। अकेले 2024 में, घरेलू निवेशकों ने 13.2 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की। एनएसई के अनुसार संपत्ति का यह अनुमान सूचीबद्ध कंपनियों में स्टॉक निवेश और म्यूचुअल फंड दोनों के जरिए हुई व्यक्तिगत होल्डिंग्स में सालाना बदलाव पर आधारित है।

एनएसई के अनुसार, बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय निवेशक शेयर बाजारों में विश्वास दिखाना जारी रखते हैं। एनएसई ने कहा कि सितंबर 2024 तक, व्यक्तिगत निवेशक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय शेयर बाजार का 17.6 प्रतिशत हिस्सा रखते हैं। इस आंकड़े में बीते वर्षों की तुलना में एक महत्वपूर्ण उछाल आया है। यह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की हिस्सेदारी के लगभग बराबर है। एफपीआई की होल्डिंग वित्त वर्ष 21 में व्यक्तिगत होल्डिंग्स की तुलना में 7.1 प्रतिशत अधिक थी।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एफपीआई फंड निकाल रहे हैं, लेकिन मजबूत घरेलू प्रवाह ने बाजार को स्थिर रखा है। एनएसई ने अपनी रिपोर्ट में कहा, बाजार में और अधिक निवेशकों के बढ़ने और उनकी कमाई जारी रहने से भारतीय परिवारों की इक्विटी में भागीदारी और बढ़ने की उम्मीद है।