कोटा। जेसीआई कोटा स्टार के अध्यक्ष तनुज खण्डेलवाल व चेयरपर्सन ऋतु खण्डेलवाल ने बताया कि गोकुलम फार्म हाउस कैथून रोड़ धाकड़खेड़ी में स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। इस दौरान सांप सीढी खेलकर पर्यावरण व यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
इस खेल का उद्देश्य यातायात नियमों पर प्रकाश डालना है। इसके माध्यम से हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट लगाना, पेड़ पौधे लगाना, प्लास्टिक का यूज नहीं करना जैसे सन्देश दिए गए। कार्यक्रम कोऑर्डीनेटर त्रिलोक अनिता जिन्दल ने बताया कि आओ जी लें फिर से बचपन.. कार्यक्रम के अंर्तगत सदस्यों ने सतोलिया, गिल्ली डंडा, खो खो, क्रिकेट आदि गेम खले। सदस्यों ने बचपन की शरारतों ओर मस्तियों को फिर से जीने का आनन्द लिया।
कार्यक्रम निदेशक नीरज साधना शर्मा, उमेश तृप्ती गोयल ने बताया कि बोल पासिंग गेम में प्रथम रामहेतर नागर, द्वितीय प्रतीक गोयल, बच्चों के ग्रुप गेम में 0 से 6 वर्ग में प्रथम अद्विक गर्ग एवं द्वितीय आयु जैन, 6 से 12 ग्रुप में प्रथम नव्या बंसल एवं द्वितीय कविश जैन, 11 से 18 वर्ग के ग्रुप में यशस्वी जैन प्रथम रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर इवेंट मेंटर मोहित विभूति जैन, संजय सुनीता गोयल, गौरव पूनम सोनी, ब्रह्मानन्द गर्ग, मुकेश गुप्ता, डॉ. शशिकांत गुप्ता, मोहित अग्रवाल, अभिषेक सोनी, विजय कुमार बंसल, रोहित गर्ग, आयुष ताम्बी, सचिन अग्रवाल, रवि खण्डेलवाल, नितेश खण्डेलवाल, रवि गुप्ता उपस्थित थे।