छह दिवसीय स्टोन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज आज से, मैचों का सीधा प्रसारण होगा

0
15

कोटा। स्टोन मर्चेन्ट विकास समिति रामनगर कोटा द्वारा 20 जनवरी से 25 जनवरी तक आरएसी ग्राउंड रावतभाटा रोड पर स्टोन प्रीमियर लीग (SPL 2025) का आयोजन किया जायेगा। समिति के सदस्यों की क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन 20 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे होगा। समारोह के अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गोविन्द शर्मा होंगें।

समिति के अध्यक्ष राकेश पाटोदी ने बताया कि प्रतियोगिता में 6 टीम आर्य स्टोन्स, वर्धमान इंडस्ट्रीज, बूंदी सिलिका एक्सपोर्ट्स, सिंडीकेट स्टोन्स, गोवर्धन स्टोन्स एवं भूमि एंटरप्राइजेज शामिल है। प्रतियोगिता के प्रायोजक डीएनएस स्टोन्स प्राइवेट लिमिटेड, कुमावत स्टोन इंडिया, आराध्या स्टोन्स नयानगर, सेठी मार्बल, सौकीन स्टोन तलाव गांव, मारुति नन्दन एंटरप्राइजेज एवं अग्रवाल मिनरल्स हैं। महासचिव मनोज सेठी ने बताया कि प्रतियोगिता के संयोजक रोहित कोठारी, अनिल कुमावत है।

मैच का सीधा प्रसारण YouTube पर होगा, जिसका लिंक भेज दिया जाएगा। सभी सदस्य घर बैठे परिवार के साथ मैच देख सकते हैं। मैदान पर live commentary भी होगी। समापन समारोह 25 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे होगा, जिसके मुख्य अतिथि कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिड़ला होंगें। विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफियां दी जावेगी। मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर एवम सर्वाधिक छक्के लगाने वाले को भी पुरस्कार दिया जाएगा।