Shyam benegal death: जुनून एवं मंडी जैसी फिल्म के निर्माता श्याम बेनेगल नहीं रहे

0
9

मुंबई। Shyam Benegal is no more: 1970 और 1980 के दशक में भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। जिनका मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान और तीन तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

अंकुर, मंडी, निशांत और जुनून जैसी फिल्मों के लिए मशहूर बेनेगल का सोमवार को यहां एक अस्पताल में किडनी की पुरानी बीमारी के कारण निधन हो गया। 14 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले फिल्म निर्माता का अंतिम संस्कार दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर दोपहर करीब 3 बजे हुआ। जहां बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

बेनेगल की कई फिल्मों में काम करने वाले नसीरुद्दीन शाह, रजित कपूर, कुलभूषण खरबंदा और इला अरुण निर्देशक को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद थे। इस मौके पर एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह, उनके बेटे विवान शाह, लेखक-कवि गुलजार, निर्देशक हंसल मेहता, गीतकार-लेखक जावेद अख्तर, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता, बोमन ईरानी, ​​कुणाल कपूर और अनंग देसाई भी मौजूद थे।

गुलजार ने कहा कि बेनेगल सिनेमा में एक क्रांति लेकर आए जो कभी दोबारा नहीं आएगी। गुलजार ने कहा, ‘वे कहीं नहीं गए, हम उनसे दूर हो गए हैं और उन्हें विदा कर दिया है। वे एक क्रांति लेकर आए, वे सिनेमा में बदलाव की उस क्रांति के साथ चले गए। कोई और उस लहर, क्रांति को फिर से नहीं ला पाएगा। हम उन्हें लंबे समय तक याद रखेंगे।

बेनेगल की कॉमेडी फिल्म वेलकम टू सज्जनपुर में लीड रोल निभाने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े ने कहा कि बेनेगल की वजह से यह फिल्म उनके लिए सबसे यादगार शूटिंग अनुभवों में से एक रही। बेनेगल ने भारतीय सिनेमा को कई महान फिल्में दी है और मनोरंजन जगत उनके योगदान को सदियों तक याद रखेगा।