शिकागो। Soyabean Production In world: दुनिया के तीनों शीर्ष उत्पादक एवं निर्यातक देशों- ब्राजील, अमरीका तथा अर्जेन्टीना में शानदार पैदावार की संभावना व्यक्त करते हुए अमरीकी कृषि विभाग (उस्डा) ने सोयाबीन का वैश्विक उत्पादन 2023-24 सीजन के 3948.70 लाख टन से 322.70 लाख टन उछलकर 2024-25 के वर्तमान सीजन में 4271.40 लाख टन पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया है।
इसके तहत सोयाबीन का उत्पादन ब्राजील में 1530 लाख टन से उछलकर 1690 लाख टन, अमरीका में 1132.70 लाख टन से बढ़कर 1214.20 लाख टन तथा अर्जेन्टीना में 482.10 लाख टन से सुधरकर 520 लाख टन पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। दूसरी ओर सोयाबीन के सबसे प्रमुख आयातक देश- चीन में उत्पादन 208.40 लाख टन से गिरकर 207 लाख टन रह जाने का अनुमान है।
उस्डा की रिपोर्ट के अनुसार 2024-25 के मार्केटिंग सीजन के दौरान विश्व स्तर पर सोयाबीन की कुल उपलब्धता बढ़ेगी। इसका पिछला बकाया स्टॉक 1011 लाख टन से बढ़कर 1121.60 लाख टन तथा उत्पादन 3948.70 लाख टन से उछलकर 4271.40 लाख टन पर पहुंचने की उम्मीद है।
सोयाबीन का आयात 1776.60 लाख टन से सुधरकर 1781.80 लाख टन तथा क्रशिंग की मात्रा 3309.30 लाख टन से बढ़कर 3474.20 लाख टन पर पहुंचने के आसार हैं।
उस्डा ने सोयाबीन की कुल वैश्विक खपत भी 2023-24 सीजन के 3839.90 लाख टन से 196.50 लाख टन बढ़कर 2024-25 के सीजन में 4036.40 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान लगाया है लेकिन इसके बावजूद रिकॉर्ड उत्पादन की वजह से सोयाबीन का वैश्विक बकाया स्टॉक 1121.60 लाख टन से उछलकर 1318.70 लाख टन पर पहुंच जाने की संभावना व्यक्त की है।
सोयाबीन फसल की कटाई-तैयारी अमरीका में अंतिम चरण में पहुंच गई है जबकि ब्राजील में आगे महीने से तथा अर्जेन्टीना में मार्च में आरंभ होने वाली है। सोयाबीन के अन्य उत्पादक देशों में भारत, उरुग्वे, पराग्वे, यूक्रेन तथा कनाडा आदि शामिल है।