रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू, रेपो रेट बढ़ेगी

0
286

नई दिल्ली। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक आज शुरू हो गई है । केंद्रीय बैंक इस बैठक के दौरान कुछ नीतिगत फैसलों को अमलीजामा पहना सकता है।

उम्मीद है कि तीन दिनों (तीन अगस्त से पांच अगस्त) तक चलने वाली इस बैठक के बाद पांच अगस्त को आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास एमपीसी की बैठक के दौरान लिए गए फैसलों का एलान करेंगे। आरबीआई अपनी इस बैठक में रेपो रेट को एक बार फिर बढ़ा सकता है। बता दें कि पिछली बार हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया था। मई महीने में हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.90% कर दिया गया था।

जानकारों की मानें तो इस बार भी आरबीआई रेपो रेट में 0.25% से 0.35% की बढ़ोतरी कर सकता है। बता दें देश में अब भी महंगाई की दर आरबीआई के तय लक्ष्य के ऊपर है। इसे काबू करने के लिए एमपीसी की बैठक के दौरान रेपो रेट में इजाफा करने का फैसला एक बार फिर लिया जा सकता है।

महंगाई दर 7.1% से अधिक: बता दें कि जून के महीने में महंगाई की दर 7.01% रही। लगातार छठी बार महंगाई की दर आरबीआई की तय सीमा छह फीसदी से अधिक रही है। इससे पहले मई महीने में खुदरा महंगाई दर 7.04 थी। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय बैंक आरबीआई ने साल 2022-23 के लिए महंगाई दर के अनुमान को भी 5.7 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है।

सेवा क्षेत्र के ग्रोथ पर जुलाई में ब्रेक: भारत का सर्विस सेक्टर जुलाई महीने में अपना मोमेंटम बरकरार नहीं रख पाया। इसका कारण प्रतिद्वंदिता का दबाव, बढ़ती महंगाई और गैर अनुकूल मौसम रहा। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स जो जून महीने में 59.2 था जुलाई महीने में वह गिर कर 55.5 पर पहुंच गया है। उसमें पिछले चार महीनों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखी जा रही है।