Friday, April 19, 2024
Home Blog Page 3479

रुपया कमजोर होने से सोना 150 रुपये महंगा, जानिए आज के दाम

नयी दिल्ली/ कोटा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 32,870 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 295 रुपये बढ़कर 38,520 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गयी।

बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से बहुमूल्य धातुओं के दाम बढ़े है। भारत सोने का बड़ा आयातक है। कच्चेतेल के वैश्विक मूल्य में तेजी और आयातकों की ताजा डॉलर मांग के कारण आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे टूटकर 70.08 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,278.50 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी हानि दर्शाता 14.99 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिल्ली में बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150 – 150 रुपये बढ़कर क्रमश: 32,870 तथा 32,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

हालांकि गिन्नी 26,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बंद हुई। चांदी हाजिर डिलीवरी 295 रुपये बढ़कर 38,520 रुपये प्रति किलो पर और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 376 रुपये की तेजी के साथ 37,381 रुपये किलो हो गयी। दूसरी तरफ चांदी सिक्का, लिवाल 80,000 रुपये तथा बिकवाल 81,000 रुपये प्रति 100 इकाई पर स्थिर बने रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 38600 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32900 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38370 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 33070 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38570 रुपये प्रति तोला।

हाजिर मांग के कारण हल्दी वायदा कीमतों में तेजी

नयी दिल्ली। घरेलू बाजार की मांग में तेजी के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में हल्दी की कीमत 1.30 प्रतिशत तक की तेजी के साथ 6,554 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।

एनसीडीईएक्स में जून महीने में डिलिवरी वाले हल्दी के अनुबंध के भाव 84 रुपये यानी 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,554 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 7,170 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार हल्दी के मई माह में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव 80 रुपये यानी 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,466 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 15,410 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत घरेलू और निर्यात मांग के कारण कारोबारियों की सटोरिया लिवाली से यहां वायदा कारोबार में हल्दी कीमतों में तेजी आई।

हाजिर मांग के कारण धनिया वायदा कीमतों में तेजी

नयी दिल्ली। बढ़ते हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में धनिया की कीमत 1.12 प्रतिशत तक की तेजी के साथ 7,472 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। इसके अलावा प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के कारण स्टॉक घटने भी तेजी को बल मिला।

एनसीडीईएक्स में जून महीने में डिलिवरी वाले धनिया के अनुबंध के भाव 83 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,472 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 24,760 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार धनिया के मई माह में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव 83 रुपये यानी 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,574 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 2,530 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने वायदा कारोबार में धनिया कीमतों में तेजी आने का श्रेय सीमित स्टॉक के मुकाबले हाजिर बाजार की मांग में आई तेजी को दिया।

बिकवाली से 324 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 11,641 पर बंद

नई दिल्ली। दिनभर हरे निशान में कारोबार के बाद निवेशकों की ओर से अंतिम समय में मुनाफावसूली के कारण की गई बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 39 हजार अंकों के स्तर से लुढ़ककर 38,730 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 84 अंकों की गिरावट के साथ 11,641 अंकों पर बंद हुआ।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
गुरुवार को दिन के कारोबार की शुरुआत के बाद निवेशकों ने सकारात्मक रूख अपनाया और बाजार हरे निशान में कारोबार करता दिखा। दोपहर 1.20 बाद निवेशकों में छाई मुनाफावसूली से बाजार लाल निशान में आ गया और कारोबार के अंत में यह 323 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स में दिनभर के कारोबार में 39,257 इसका उच्चतम और 38,672 निम्नतम स्तर रहा। सेंसेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों समेत अधिकांश प्रमुख सेक्टरों में गिरावट रही। बैंकिंग और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा क्रमश: 342 अंक और 217 अंकों की गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 39 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड 6.49 फीसजी, वक्रांगी 6.34 फीसदी, ओरियंट सीमेंट लिमिटेड 5.83 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 5.14 फीसदी, स्पाइसजेट 4.83 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में अल्ट्राटेक सीमेंट 5.57 फीसदी, बीपीसीएल 3.75 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.54 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 3.19 फीसदी, ओएनजीसी 2.81 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में भारती इंफ्राटेल 8.34 फीसदी, टाटा स्टील 6.89 फीसदी, एनएलसी इंडिया लिमिटेड 5.13 फीसदी, आरकॉम 4.74 फीसदी, जागरण प्रकाशन लिमिटेड 4.20 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में टाटा मोटर्स 3.19 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.84 फीसदी, मारुति 0.77 फीसदी, कोल इंडिया 0.59 फीसदी, सिप्ला 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।

अवेंजर्स एंडगेम एडिशन Oppo F11 Pro लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने मार्वल की अवेंजर्स: एंडगेम फिल्म पर आधारित अपने Oppo F11 Pro का स्पेशल एडिशन ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मलेशिया में लॉन्च किया गया और इसे भारत में 26 अप्रैल को इंट्रोड्यूस किया जाएगा।

इस लिमिटेड एडिशन में एक ग्लॉसी फिनिश डिजाइन के साथ पीछे नीला पैटर्न दिया गया है और पीछे लाल रंग से अवेंजर्स का लोगो बना हुआ है। इसके बीच में ओप्पो का लोगो है। यूजर्स को इसके साथ कैप्टन अमेरिका की शील्ड से प्रेरित एक स्मार्टफोन केस भी दिया जा रहा है। केस में दी गई शील्ड बाहर निकलती है और यह एक स्टैंड की तरह भी काम करता है।

बॉक्स में एक थर्मो प्रिंटेड अवेंजर्स लोगो और स्टाम्प्ड कलेक्टर का बैच भी दिया जा रहा है।Mediatek Helio P70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला ओप्पो एफ11 प्रो अवेंजर्स एंडगेम स्मार्टफोन 6.5 इंच फुलएचडी प्लस पैनोरमिक डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की स्क्रीन का और बॉडी का अनुपात 90.9 प्रतिशत है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और कलर ओएस 6.0 पर चलता है।

फोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है और रियर साइड में 48MP के प्राइमरी और 5MP के सेकेंडरी सेटअप वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 4,020mAh की बैटरी VOOC फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ दी गई है।

संभावित कीमत
मलेशिया में इसकी कीमत 1,399 मलेशियन रिंगिट है, जो भारत में 23,670 रुपये के बराबर है। ऐसे में 22,000 के करीब भारत में भी इसकी कीमत हो सकती है। इंडियन मार्केट में यह फोन मूवी रिलीज के साथ ही 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।

गाने में देखिए, सलमान खान और दिशा पाटनी की हॉट केमिस्ट्री

फिल्म ‘भारत’ के मेकर्स ने हाल ही में ‘स्लो मोशन’ गाने का एक टीजर रिलीज किया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब इस गाने का पूरा विडियो रिलीज कर दिया गया है। विशाल-शेखर की हिट जोड़ी द्वारा कंपोज किए गए ‘स्लो मोशन’ गाने को दिशा पाटनी और सलमान खान पर फिल्माया गया है।

इस गाने में सलमान अपनी ‘जवानी जानेमन’ दिशा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। दिशा पी येलो कलर की साड़ी में बेहद हॉट लग रही हैं। उनका यह लुक फिल्म ‘मोहरा’ में रवीना टंडन के ‘टिप टिप बरसा पानी’ वाले अंदाज की याद दिला रहा है। फिल्म में दिशा के साथ सलमान की जोड़ी किस कदर गजब ढाएगी, इसका अंदाजा इस गाने को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।

सलमान और दिशा का डांस भी कमाल का है। ‘स्लो मोशन’ गाने को नकाश अजीज और श्रेया घोषाल ने गाया है। बात करें फिल्म की, तो ‘भारत’ 5 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, आसिफ शेख, नोरा फतेही और सोनाली कुलकर्णी भी नजर आएंगी।

नकली हापुस आम से सावधान! ऐसे करें पहचान

मुंबई। मुंबई के बाजारों में खुलेआम कर्नाटक से हापुस प्रजाति के आए आमों को कोंकण हापुस आम के नाम पर बेचा जा रहा है। यह बिक्री नवी मुंबई और ठाणे सहित समूचे मुंबई महानगर क्षेत्र के उपनगरों के फुटकर बाजारों, गलियों, मुहल्लों में की जा रही है।

सड़कों, गलियों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, चौराहों व सिग्नल के आस-पास, रेलवे व बस अड्डों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में खुदरा विक्रेता आसानी से देखे जा सकते हैं। ये विक्रेता समूहों में रहते हैं और सुबह से शाम तक विभिन्न उपनगरों में घूम-घूम कर आम बेचते हैं। पैदल घुमंतू विक्रेता वाशी थोक बाजार से कर्नाटक वाले आम प्रति किलो में खरीदते हैं। इसके बाद रंगीन पुट्ठों की छोटी-छोटी पेटियों में भर कर दर्जन के हिसाब से बेच देते हैं।

जीआई टैग के बाद भी ठगी
2018 में कोंकण में उत्पादित हापुस (अल्फांसो) को ‘जीआई टैग’ की पहचान मिलने से अब सिर्फ इन्हें ही ‘हापुस’ नाम से खरीदा-बेचा जा सकता है। जीआई टैग से कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के अन्य जिलों तथा इस साल से दक्षिण अफ्रीका में उत्पादित इसी प्रजाति के आमों को ‘हापुस’ नाम नहीं दिया जा रहा है। दुकानदार खुदरा विक्रेता तो इसका पालन कर रहे हैं, पर फेरीवाले नहीं।

ऐसे पहचानें असली हापुस
फल बिक्री करने वाले विजय गुप्ता ने असली हापुस की पहचान बताई है, जो इस प्रकार है।

पहचानअसली हापुसनकली हापुस
छिलकापतलामोटा
स्वादसुगंधित मीठामीठा या खटास वाला
आकारलगभग गोल व बड़ालंबा व औसत छोटा
बाहरी रंगचमकदार सुनहराहल्के हरे रंग वाला
भीतरी रंगकेसरिया पीलाहल्का पीला

मौजूदा दाम (प्रति दर्जन)

किस्म थोक दामखुदरा दाम
कोंकण हापुस 500 से 800 रुपये800 से 1500 रुपये
नकली ‘हापुस’200 से 350 रुपये 300 से 500 रुपये

मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 47, निफ्टी 9 अंक उछला

मुंबई। शेयर बाजार में गुरुवार को भी कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 47.10 अंक (0.12%) चढ़कर 39,101.78 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 9.55 अंकों की वृद्धि के साथ 11,735.70 पर कारोबार की शुरुआत की।

शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को थम गया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 490 अंक की छलांग लगा गया। निफ्टी भी 150 अंक उछला था। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी शेयर बाजार के सकारात्मक रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से यहां भी धारणा मजबूत हुई।

सुबह करीब 9:40 पर सेंसेक्स पर यसबैंक, पावरग्रिड, एलटी, सनफार्मा, आईटीसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलसीएलटेक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआईएन, बजाज फाइनैंस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी थी तो हीरोमोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स, एम&एम, कोल इंडिया, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता लिमिटेड, कोटक बैंक, इन्फोसिस, एशियन पेंट, टीसीएस, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, मारुति के शेयर लाल निशान में थे।

निफ्टी की बात करें तो यस बैंक, ग्रासिम, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, पावरग्रिड के शेयर टॉप गेनर्स थे तो इन्फ्राटेल, मारुति, ओएनजीसी, बजाज ऑटो और अडाणी पोर्ट्स के शेयर टॉप लूजर्स थे। सुबह करीब 9:50 पर सेंसेक्स 9.87 अंकों की गिरावट के साथ 39,044.81 पर था तो निफ्टी 6.95 अंकों की तेजी के साथ 11,733 पर कारोबार कर रह था।

Vivo Y17 भारत में लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी

नई दिल्ली। चीन की कंपनी वीवो ने आज भारत में नया स्मार्टफोन Vivo Y17 लॉन्च किया है। फोन में 5,000mAh बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरे और 6.35 इंच की बड़ी स्क्रीन जैसी खूबियां दी गई हैं। भारत में इसकी कीमत 17,990 रुपये रखी गई है। मिनरल ब्लू और पर्पर कलर में आने वाला यह फोन प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Vivo Y17 स्पेसिफिकेशन्स
वीवो Y17 में 6.35 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:3:9 है। वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन की स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 89% है। फोन में ऑक्टा-कोर हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

बात की जाए कैमरे की तो वीवो Y17 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसके AI सुपर वाइड-एंगल कैमरे से यूजर्स 120 डिग्री वाइड फोटो ले सकेंगे। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। इसके AI फेस ब्यूटी फीचर के जरिए सेल्फी की क्वॉलिटी को बेहतर किया जा सकता है।

ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन में गेमर्स के लिए अल्ट्रा गेम मोड दिया गया है। फोन में 5000 mAh की धांसू बैटरी दी गई है जो 18W ड्यूल इंजर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसके अलावा फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ रियर फ्लैश है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, जीपीएस, एफएम और 4G LTE जैसे ऑप्शन शामिल हैं।

इन स्मार्टफोन्स पर 9000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट, जानिए

नई दिल्ली। Flipkart Super Value Week sale में Honor कुछ स्मार्टफोन्स पर 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक डील्स ऑफर कर रहा है। इस सेल के दौरान खरीदार एक स्मार्टफोन पर Rs 9999 तक बचा सकते हैं। Super Week Sale के दौरान खरीदार Honor का कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन मात्र Rs 99 में खरीद सकते हैं। मोबाइल प्रोटेक्शन में स्क्रीन डैमेज, वाटर डैमेज, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डैमेज सम्मिलित है।

इसी के साथ कंपनी पिक और ड्राप फैसिलिटी भी दे रही है। अगर आप अपना फोन अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो आप अपने पुराने फोन के बदले इस सेल में Rs 250 से लेकर Rs 1000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। “Surprise Exchange Offer” का इस्तेमाल कर आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

इस प्रमोशनल सेल में Honor 9 का 4GB रैम & 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट Rs 11,999 में मिलेगा। इसके साथ 4GB & 64GB ड्यूल सेल्फी-कैमरा फोन Honor 9 Lite, Rs 9,999 के ऑफर प्राइज पर मिलेगा। इसके साथ ही खरीदार Honor 10 Lite, Honor 7A, Honor 7S और Honor 9i डिवाइसेज पर भी डिस्काउंट ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

Honor 10 Lite
3 GB रैम+ 32 GB स्टोरेज – MRP: RS 13999; ऑफर प्राइज: RS 11,999
4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज – MRP: RS 16,999; ऑफर प्राइज: RS 13,999
Honor 9 Lite
3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज – MRP: RS. 13,999; ऑफर प्राइज: RS 8,499
4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज – MRP: RS 16,999; ऑफर प्राइज: RS 9,999

Honor 9N
3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज – MRP: RS 13,999; ऑफर प्राइज: RS 8,999
4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज – MRP: RS 15,999; ऑफर प्राइज: RS 9,999
4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज – MRP: RS 15,999; ऑफर प्राइज: RS 11,999
Honor 7A
3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज – MRP: RS 10,999; ऑफर प्राइज: RS 7,499

Honor 7S
2 GB रैम + 16 GB स्टोरेज – MRP: RS 8,999; ऑफर प्राइज: RS 5,999
Honor 9i
4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज – MRP: RS 19,999; ऑफर प्राइज: RS 10,999