Investment: इस सप्ताह आईपीओ में निवेश का जोरदार मौका, बस पैसा तैयार रखें

58

नई दिल्ली। Investment in IPO: शेयर बाजार में एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं। अब आने वाले दिनों में कई और कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। अगर आपने अभी तक किसी आईपीओ में निवेश नहीं किया है तो निराश न हों। अभी भी आप आईपीओ में पैसा लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं।

‘द पार्क’ ब्रांड के तहत होटल चलाने वाली एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड और मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज को IPO के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। सेबी ने बुधवार को बताया कि दोनों कंपनियों ने अगस्त में IPO के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे और उन्हें नियामक से 7-8 दिसंबर को ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया।

किसी भी कंपनी को IPO लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है। दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के प्रस्तावित आईपीओ में 650 करोड़ रुपये है। मेडी असिस्ट का प्रस्तावित IPO 2.8 करोड़ शेयरों के IPO के रूप में है।

IPO के बाजार में रेकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। इस हफ्ते कई आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं। पेंसिल निर्माता कंपनी DOMS इंडस्ट्रीज के IPO को बुधवार को खुलने के कुछ घंटे में ही फुल सबस्क्रिप्शन मिल गया। यह शुक्रवार को बंद होगा। कंपनी ने IPO के लिए 750-790 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायर तय किया है। अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनैंस कंपनी India Shelter Finance का आईपीओ बुधवार को ओपन हो गया।

ओपन होने से एक दिन पहले मंगलवार को कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 360 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर है। इसका लॉट साइज 30 शेयरों का है। आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के 1.62 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। IPO में 15 दिसंबर तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।

18 को खुलेगा ये आईपीओ
वहीं, सूरज एस्टेट डिवेलपर्स ने अपने IPO के लिए प्रति शेयर 340 से 360 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। मुंबई स्थित कंपनी का IPO 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा। यह 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर का है। इसमें कोई ऑफर फोर सेल नहीं है।