कोटा। बैंककर्मी एवं अधिकारियों का 11वां द्विपक्षीय वेतनमान संशोधन समझौता भारतीय बैंक संघ तथा यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के विभिन्न घटकों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के साथ मुम्बई में सम्पन्न हो गया।
युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि आकलन के हिसाब से इस कोरोना काल में 15%की वेतन वृद्धि के साथ यह एक सम्मानजनक समझौता होगा। .
इसके अतिरिक्त 5-7 दिन के उपार्जित अवकाश का सेवनिवृत्ति तथा एलएफसीकी के समय के अलावा नगदीकरण, परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव, फैमिली पेंशन,एनपीएस में 4%की वृद्धि, सभी के लिए 9वां स्टेग्नेशन इन्क्रीमेंट, महिलाओं/दिव्यांगो के लिए छुट्टी जैसी कई आकर्षित सुविधाएं इस वेतन समझौते में शामिल है।
साढ़े तीन साल के इस मैराथन वेतन वार्ताओं में कई उतार चढ़ाव के बीच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के साथ जुड़े तमाम संगठन जिन्होंने अपने आपसी छुटपुट मतभेदों को समाप्त कर सरकार एवं भारतीय बैंक संघ द्वारा किए जा रहे विलंब के विरोध में समय-समय पर आंदोलन का आगाज किया जिससे यह समझौता सम्पन्न हो सका।
बैंककर्मी नेताओं ललित गुप्ता, अशोक ढल, पदम पाटोदी, डी एस साहू, आर बी मालव, रमेश सिंह, विपिन चोराईवाल, अधिकारी नेताओं आर के जैन, प्रमोद माथुर, मुकेश मीणा ने इस ऐतिहासिक समझौते का स्वागत करते हुएबैंक कर्मियों एवं अधिकारियों को बधाई दी है।